Pratapgarh : प्रेम-प्रसंग में गाजियाबाद के युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, सरसों के खेत में मिला शव
प्रेम प्रसंग को लेकर गाजियाबाद विजयनगर के रहने वाले मनीष ने बुधवार दोपहर ताला सिरिस्ताबाद में तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल का एसपी दीपक भूकर ने निरीक्षण करते हुए मातहतों व ग्रामीणों से जानकारी ली।
विस्तार
प्रेम प्रसंग को लेकर गाजियाबाद विजयनगर के रहने वाले मनीष ने बुधवार दोपहर ताला सिरिस्ताबाद में तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल का एसपी दीपक भूकर ने निरीक्षण करते हुए मातहतों व ग्रामीणों से जानकारी ली। खबर मिलने पर परिजन पर मृतक के परिजन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए।
लीलापुर थाना क्षेत्र के ताला सिरिस्ताबाद में सरसों के खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में लालगंज सीओ आशुतोष मिश्रा व एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय भी पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक ने तमंचे को सिर से सटाकर गोली मारी है। जिससे उसके सिर का कुछ हिस्सा उड़ गया। शव के साथ मिले बैग से उसकी पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मनीष जाटव (24) के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी देने के बाद जांच पड़ताल शुरू की।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संकलित करते हुए फिंगर प्रिंट जांच के लिए तमंचे, बैग, मोबाइल को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी दीपक भूकर ने मातहतों व ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद मोबाइल की काल डिटेल के जरिए घटना की हकीकत का पता लगाने लगे। पुलिस के अनुसार मृतक मंगलवार को ही गांव आया था। बुधवार को भी वह ग्रामीणों को खेत व बस्ती की ओर दिखा था। वह एक किशोरी से एकतरफा प्यार करता था। उससे मिलने के लिए वह प्रतापगढ़ आया था। उसके परिवार के लोगों से वह लगातार फोन पर बात करते हुए आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था। किशोरी के परिवार वाले उसे मिलने नहीं दिया।
तमंचा वाला वीडियो भेज किशोरी की मां को धमकाया
गाजियाबाद के रहने वाले मनीष की कुछ दिनों पहले किशोरी से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच बातचीत भी होती रही। इस बीच किशोरी अपने घर आ गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंचा मनीष किशोरी की खोजबीन करने लगा। उसकी मां को हाथ में तमंचा दिखाते हुए वीडियो भी भेजा। धमकी देते हुए कहा कि यदि वह किशोरी से नहीं मिला तो अपनी जान दे देगा। पुलिस के हाथ कई बातचीत व धमकी के कई ऑडियो भी लगे हैं।
युवक का शव देख सहमे ग्रामीण
सरसों के खेत में खून से सना युवक का शव देख ग्रामीण सहम गए। बाहरी युवक का शव देख लोग हत्या व आत्महत्या की चर्चा करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक दो दिन से आसपास के गांव में नजर आ रहा था।
गाजियाबाद के रहने वाले मृतक युवक के कई वीडियो व आडियो मिले हैं। प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आ रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग में खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। हर पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - बृजनंदन राय, एएसपी पश्चिमी
