{"_id":"6971dd1ffaf552ef580e7999","slug":"pakistan-s-cheap-promo-pcb-reignites-handshake-controversy-to-take-a-dig-at-india-pak-vs-aus-t20-series-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"घटियापन के निचले स्तर पर पाकिस्तान!: लोग उनके मैच देखें, इसके लिए अपनाया ये तरीका; भारत को उकसाने की कोशिश?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
घटियापन के निचले स्तर पर पाकिस्तान!: लोग उनके मैच देखें, इसके लिए अपनाया ये तरीका; भारत को उकसाने की कोशिश?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के टी20 दौरे के प्रमोशन में भारत पर अप्रत्यक्ष तंज कसकर हैंडशेक विवाद को फिर हवा दी। एक्स पर जारी वीडियो में एक डायलॉग के जरिये भारतीय टीम पर कटाक्ष किया गया। विशेषज्ञों और फैंस ने इसे घटिया हरकत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। यह कदम भारत के मौका-मौका एड के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
सलमान अली आगा
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध हमेशा तनाव, राजनीति और विवादों के बीच फंसे रहे हैं, लेकिन इस बार मामला मैदान से बाहर और विज्ञापन की दुनिया में भड़क उठा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी टी20 दौरे का प्रमोशनल वीडियो जारी करते हुए भारत पर तंज कसने का एक नया और बेहद सस्ता और घटिया तरीका ढूंढ निकाला है। हैंडशेक विवाद को फिर जिंदा कर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा वीडियो साझा किया जिसे भारतीय फैंस, विश्लेषकों और कई पत्रकारों ने घटिया हरकत और निम्न स्तर की मार्केटिंग बताया।
Trending Videos
हैंडशेक विवाद को फिर हवा
वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियन टूरिस्ट को पाकिस्तान में घूमते हुए दिखाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा होटल में उसका बिल भरते हुए कहते हैं, 'मेहमान हो जी आप हमारे'। टूरिस्ट शुक्रिया बोलकर पाकिस्तानी मेहमाननवाजी की तारीफ करता है। इसके बाद एक टैक्सी वाला किराया न लेते हुए उसे जाने देता है, लेकिन टूरिस्ट के उतरने पर रोकते हुए कहता है, 'दोस्त हैंडशेक भूल गए आप! लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे'।
संकेत साफ था- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना को चटपटी चुटकी के रूप में बेच रहा था। यह संवाद सिर्फ एक प्रमोशनल लाइन नहीं था, बल्कि भारतीय टीम के संवेदनशील फैसले पर कटाक्ष था, जो उस समय पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बीच सुरक्षा-भावनात्मक कारणों से लिया गया था।
वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियन टूरिस्ट को पाकिस्तान में घूमते हुए दिखाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा होटल में उसका बिल भरते हुए कहते हैं, 'मेहमान हो जी आप हमारे'। टूरिस्ट शुक्रिया बोलकर पाकिस्तानी मेहमाननवाजी की तारीफ करता है। इसके बाद एक टैक्सी वाला किराया न लेते हुए उसे जाने देता है, लेकिन टूरिस्ट के उतरने पर रोकते हुए कहता है, 'दोस्त हैंडशेक भूल गए आप! लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे'।
संकेत साफ था- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना को चटपटी चुटकी के रूप में बेच रहा था। यह संवाद सिर्फ एक प्रमोशनल लाइन नहीं था, बल्कि भारतीय टीम के संवेदनशील फैसले पर कटाक्ष था, जो उस समय पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बीच सुरक्षा-भावनात्मक कारणों से लिया गया था।
PCB’S PROMO FOR PAKISTAN AND AUSTRALIA T20I SERIES. 🔥 pic.twitter.com/SOdxYmfeji
— Sheri. (@CallMeSheri1_) January 21, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
फैंस और विशेषज्ञों ने लगाई फटकार
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे नैतिक रूप से गिरा हुआ कदम बताया। एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान अपनी मार्केटिंग में भी राजनीति घुसा रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की- खेल को खेल रहने दो, ये घटिया मार्केटिंग नहीं चलेगी।' दरअसल, पाकिस्तान पर से मेजबानी का बैन हटने के बाद से वहां कई मैच हो चुके हैं, लेकिन फैंस की संख्या बेहद कम रही है। ऐसे में उसे टूर्नामेंट के प्रमोशन और अपने मैच दिखाने के लिए भारत की जरूरत पड़ रही है।
एक और सोशल मीडिया यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान भारत के बिना अपनी कहानी बेच ही नहीं सकता। हर बार भारत को घसीटना उनकी पुरानी आदत है।' कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह भारतीय 'मौका-मौका' एडवर्टाइजमेंट का पाकिस्तानी जवाब है। मौका-मौका एड आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड पर व्यंग है। हालांकि, वह राजनीति से नहीं, बल्कि पूरी तरह खेल भावना से जुड़ा है, जबकि पाकिस्तान की ओछी हरकत घटियापन का निम्नस्तर है।
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे नैतिक रूप से गिरा हुआ कदम बताया। एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान अपनी मार्केटिंग में भी राजनीति घुसा रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की- खेल को खेल रहने दो, ये घटिया मार्केटिंग नहीं चलेगी।' दरअसल, पाकिस्तान पर से मेजबानी का बैन हटने के बाद से वहां कई मैच हो चुके हैं, लेकिन फैंस की संख्या बेहद कम रही है। ऐसे में उसे टूर्नामेंट के प्रमोशन और अपने मैच दिखाने के लिए भारत की जरूरत पड़ रही है।
एक और सोशल मीडिया यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान भारत के बिना अपनी कहानी बेच ही नहीं सकता। हर बार भारत को घसीटना उनकी पुरानी आदत है।' कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह भारतीय 'मौका-मौका' एडवर्टाइजमेंट का पाकिस्तानी जवाब है। मौका-मौका एड आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड पर व्यंग है। हालांकि, वह राजनीति से नहीं, बल्कि पूरी तरह खेल भावना से जुड़ा है, जबकि पाकिस्तान की ओछी हरकत घटियापन का निम्नस्तर है।
प्रोमो का अंत में आगा ने क्या कहा?
वीडियो के अंत में टूरिस्ट पाक कप्तान सलमान आगा से कहता है, 'मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है, लेकिन अच्छा लगेगा अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा दे।' इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं, 'हम एक दयालु मेजबान हैं, लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।' सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह मजाकिया अंदाज भारतीय टीम के खिलाफ अनावश्यक राजनीतिक तंज के बिना भी बन सकता था।
वीडियो के अंत में टूरिस्ट पाक कप्तान सलमान आगा से कहता है, 'मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है, लेकिन अच्छा लगेगा अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा दे।' इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं, 'हम एक दयालु मेजबान हैं, लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।' सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह मजाकिया अंदाज भारतीय टीम के खिलाफ अनावश्यक राजनीतिक तंज के बिना भी बन सकता था।
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा
यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की तैयारी का अंतिम चरण होगा। सभी मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श कप्तान होंगे, जबकि ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस भी टीम में शामिल हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, और जोश हेजलवुड आराम की वजह से नहीं आएंगे। पाकिस्तान का यह प्रमोशन दर्शाता है कि वह भारत विरोधी नैरेटिव को मार्केटिंग में भी भुनाने से नहीं चूकता। यही कारण है कि भारतीय फैंस ने इसे फिर से कहा - पाकिस्तान भारत को उकसाने की अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा।
यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की तैयारी का अंतिम चरण होगा। सभी मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श कप्तान होंगे, जबकि ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस भी टीम में शामिल हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, और जोश हेजलवुड आराम की वजह से नहीं आएंगे। पाकिस्तान का यह प्रमोशन दर्शाता है कि वह भारत विरोधी नैरेटिव को मार्केटिंग में भी भुनाने से नहीं चूकता। यही कारण है कि भारतीय फैंस ने इसे फिर से कहा - पाकिस्तान भारत को उकसाने की अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा।