{"_id":"6971f3e7170e3b76ae0f37c6","slug":"wpl-2026-gujarat-giants-pick-jintimani-kalita-as-injury-replacement-for-titas-sadhu-know-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: गुजरात जाएंट्स ने तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को किया टीम में शामिल, तितास साधु हुई थीं चोटिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: गुजरात जाएंट्स ने तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को किया टीम में शामिल, तितास साधु हुई थीं चोटिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
गुजरात जाएंट्स ने गुरुवार को तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को तितास साधु की जगह टीम में शामिल किया। साधु चोटिल होने की वजह से बाहर हो गईं।
जिंतीमणि कलिता
- फोटो : @wplt20
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात जाएंट्स ने गुरुवार को तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को तितास साधु की जगह टीम में शामिल किया। दरअसल, 21 वर्षीय साधु को महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से पहले टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला।
10 लाख की कीमत पर बनीं गुजरात का हिस्सा
अब फ्रेंचाइजी ने तितास साधु की जगह तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को टीम में शामिल किया। इससे पहले कलिता मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में इस टीम के लिए कुल 13 मुकाबले खेले। अब वह गुजरात से जुड़ गईं हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है।
Trending Videos
10 लाख की कीमत पर बनीं गुजरात का हिस्सा
अब फ्रेंचाइजी ने तितास साधु की जगह तेज गेंदबाज जिंतीमणि कलिता को टीम में शामिल किया। इससे पहले कलिता मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में इस टीम के लिए कुल 13 मुकाबले खेले। अब वह गुजरात से जुड़ गईं हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन