{"_id":"6971d89c6ef988a4a50e5f7a","slug":"sunil-gavaskar-has-described-varun-chakravarthy-as-a-magician-with-the-ball-glenn-philips-also-hail-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: इस भारतीय गेंदबाज के कायल हुए सुनील गावस्कर, बताया गेंदबाजी का जादूगार; ग्लेन फिलिप्स ने भी सराहा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: इस भारतीय गेंदबाज के कायल हुए सुनील गावस्कर, बताया गेंदबाजी का जादूगार; ग्लेन फिलिप्स ने भी सराहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके हैं।
सुनील गावस्कर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के कायल हो गए। वरुण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने भारत को पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वरुण टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
Trending Videos
गावस्कर ने वरुण की गेंदबाजी का आकलन किया
अब गावस्कर ने वरुण की जमकर सराहना की है और उन्हें गेंदबाजी का जादूगार तक कह दिया है। गावस्कर का मानना है कि यह रहस्यमयी स्पिनर अपनी चालाकी और अनोखी विविधताओं से बल्लेबाजों को लगातार चकमा दे रहा है। गावस्कर ने कहा, वरुण थोड़ा लय से बाहर लग रहे थे, लेकिन यह समझ में आता है। उन्होंने दो विकेट लिए और जब बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी उनकी इकॉनोमी रेट काफी अच्छी थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी थी। जब भी वह थोड़ा रन लुटा लेते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज थोड़ी बदल जाती है, लेकिन पहले टी20 में ऐसा नहीं हुआ। उनकी गेंदों पर दो छक्के लगने के बावजूद उन पर किसी तरह का असर नहीं दिख रहा था जो अच्छा संकेत है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह गेंदबाजी का जादूगर है। वह शानदार गेंदबाजी करते हैं।
अब गावस्कर ने वरुण की जमकर सराहना की है और उन्हें गेंदबाजी का जादूगार तक कह दिया है। गावस्कर का मानना है कि यह रहस्यमयी स्पिनर अपनी चालाकी और अनोखी विविधताओं से बल्लेबाजों को लगातार चकमा दे रहा है। गावस्कर ने कहा, वरुण थोड़ा लय से बाहर लग रहे थे, लेकिन यह समझ में आता है। उन्होंने दो विकेट लिए और जब बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी उनकी इकॉनोमी रेट काफी अच्छी थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी थी। जब भी वह थोड़ा रन लुटा लेते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज थोड़ी बदल जाती है, लेकिन पहले टी20 में ऐसा नहीं हुआ। उनकी गेंदों पर दो छक्के लगने के बावजूद उन पर किसी तरह का असर नहीं दिख रहा था जो अच्छा संकेत है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह गेंदबाजी का जादूगर है। वह शानदार गेंदबाजी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गावस्कर के अलावा न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी वरुण की जमकर तारीफ की है। फिलिप्स ने कहा कि वरुण की गेंद को समझने के लिए आपके सिर की स्थिति सही होनी चाहिए। फिलिप्स ने पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती का डटकर सामना किया और उनके खिलाफ कुछ शानदार शॉट लगाए। उन्होंने कहा कि संतुलन, सिर की सही स्थिति और गेंद फेंकते समय अधिकतम जानकारी हासिल करने से ही वह इस गेंदबाज के खिलाफ सफल रहे।
फिलिप्स बोले- वरुण से निपटने के लिए तरीके खोजने होंगे
फिलिप्स ने कहा, वरुण को समझना बहुत मुश्किल है। वह बहुत अच्छी लेंथ और तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सही पोजीशन में आना, अपना ध्यान सही जगह पर रखना और उनके हाथों की सही स्थिति का अधिक से अधिक सही आकलन करना ही महत्वपूर्ण है। हर कोई अलग तरह से खेलता है और जिन पिचों पर गेंद ज्यादा घूमती है, वहां वह और भी मुश्किल हो जाता है। हम जिस तरह की पिच पर खेले उसमें बहुत ज्यादा टर्न नहीं था। इस तरह की पिच पर खेलना कभी-कभी आसान हो जाता है लेकिन इसके बावजूद उनकी गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है। मुझे लगता है कि हर किसी को वरुण से निपटने के अपने-अपने तरीके खोजने होंगे।
फिलिप्स ने कहा, वरुण को समझना बहुत मुश्किल है। वह बहुत अच्छी लेंथ और तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सही पोजीशन में आना, अपना ध्यान सही जगह पर रखना और उनके हाथों की सही स्थिति का अधिक से अधिक सही आकलन करना ही महत्वपूर्ण है। हर कोई अलग तरह से खेलता है और जिन पिचों पर गेंद ज्यादा घूमती है, वहां वह और भी मुश्किल हो जाता है। हम जिस तरह की पिच पर खेले उसमें बहुत ज्यादा टर्न नहीं था। इस तरह की पिच पर खेलना कभी-कभी आसान हो जाता है लेकिन इसके बावजूद उनकी गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है। मुझे लगता है कि हर किसी को वरुण से निपटने के अपने-अपने तरीके खोजने होंगे।