{"_id":"6971f2b38d2990248005d6db","slug":"sachin-tendulkar-pays-tribute-to-saina-nehwal-after-her-retirement-announcement-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tendulkar Salutes Saina Nehwal: 'जिसने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया में पहचान दिलाई..', सचिन ने की साइना की तारीफ","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Tendulkar Salutes Saina Nehwal: 'जिसने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया में पहचान दिलाई..', सचिन ने की साइना की तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
साइना नेहवाल ने अपने खेल करियर से भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। सचिन तेंदुलकर ने उनके करियर को सलाम करते हुए कहा कि साइना ने दुनिया को दिखाया कि भारतीय खिलाड़ी भी वैश्विक स्तर पर खेल को बदल सकते हैं। लगातार चोटों और घुटने की समस्या के चलते साइना ने कोर्ट से दूरी बना ली, लेकिन भारतीय खेलों में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।
सचिन और साइना
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हाल ही में साफ कर दिया कि वह अब कोर्ट पर वापसी नहीं करेंगी। 2023 सिंगापुर ओपन के बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला और अब उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान अपनी रिटायरमेंट को लेकर स्पष्ट बात कही। इसी के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साइना के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा और भारतीय बैडमिंटन में उनके योगदान को सलाम किया।
Trending Videos
सचिन और साइना
- फोटो : ANI/PTI
तेंदुलकर ने साइना के लिए क्या कहा
सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साइना के नाम एक लंबा संदेश लिखा। उन्होंने साइना की मेहनत, धैर्य और निरंतरता की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता एक दिन में नहीं बनती, बल्कि धैर्य, हिम्मत और निरंतरता से हासिल होती है। आपने भारतीय बैडमिंटन को विश्व मंच पर पहुंचाया और दिखाया कि तैयारी और विश्वास मिलकर किसी खेल की दिशा बदल सकते हैं।'
तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'पदकों से परे आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने देशभर के युवा खिलाड़ियों को यह यकीन दिलाया कि दुनिया में सफलता पाना संभव है। हर स्पोर्ट्स जर्नी बदलती है, और जब एक चरण खत्म होता है तो दूसरा शुरू होता है। आपका अनुभव और खेल के प्रति प्रेम आगे भी कई लोगों का मार्गदर्शन करेगा। भारतीय खेलों के लिए आपने जो कुछ दिया उसके लिए धन्यवाद। आने वाली पीढ़ियां आपसे प्रेरणा लेती रहेंगी।'
सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साइना के नाम एक लंबा संदेश लिखा। उन्होंने साइना की मेहनत, धैर्य और निरंतरता की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता एक दिन में नहीं बनती, बल्कि धैर्य, हिम्मत और निरंतरता से हासिल होती है। आपने भारतीय बैडमिंटन को विश्व मंच पर पहुंचाया और दिखाया कि तैयारी और विश्वास मिलकर किसी खेल की दिशा बदल सकते हैं।'
तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'पदकों से परे आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने देशभर के युवा खिलाड़ियों को यह यकीन दिलाया कि दुनिया में सफलता पाना संभव है। हर स्पोर्ट्स जर्नी बदलती है, और जब एक चरण खत्म होता है तो दूसरा शुरू होता है। आपका अनुभव और खेल के प्रति प्रेम आगे भी कई लोगों का मार्गदर्शन करेगा। भारतीय खेलों के लिए आपने जो कुछ दिया उसके लिए धन्यवाद। आने वाली पीढ़ियां आपसे प्रेरणा लेती रहेंगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिन और साइना
- फोटो : ANI/PTI
क्यों लिया रिटायरमेंट का फैसला?
साइना नेहवाल ने पॉडकास्ट पर रिटायरमेंट की वजह बताते हुए कहा कि उनका शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा कि रिटायरमेंट की घोषणा करना कोई बड़ी बात है। मुझे लगा कि लोग समझ ही चुके होंगे। मुझे लगा मेरी टाइमिंग खत्म हो गई क्योंकि मैं ज्यादा पुश नहीं कर पा रही थी। मेरा घुटना पहले जैसा नहीं था।' साइना ने आगे कहा, 'आप दुनिया में नंबर वन बनने के लिए दिन में आठ-नौ घंटे ट्रेनिंग करते हैं। अब मेरा घुटना एक-दो घंटे में ही जवाब दे देता था और सूज जाता था। तब लगा कि अब काफी है, अब मैं आगे नहीं बढ़ सकती।'
साइना नेहवाल ने पॉडकास्ट पर रिटायरमेंट की वजह बताते हुए कहा कि उनका शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा कि रिटायरमेंट की घोषणा करना कोई बड़ी बात है। मुझे लगा कि लोग समझ ही चुके होंगे। मुझे लगा मेरी टाइमिंग खत्म हो गई क्योंकि मैं ज्यादा पुश नहीं कर पा रही थी। मेरा घुटना पहले जैसा नहीं था।' साइना ने आगे कहा, 'आप दुनिया में नंबर वन बनने के लिए दिन में आठ-नौ घंटे ट्रेनिंग करते हैं। अब मेरा घुटना एक-दो घंटे में ही जवाब दे देता था और सूज जाता था। तब लगा कि अब काफी है, अब मैं आगे नहीं बढ़ सकती।'
साइना नेहवाल
- फोटो : Twitter
2023 के बाद नहीं खेलीं, पेरिस ओलंपिक भी मिस किया
साइना आखिरी बार 2023 सिंगापुर ओपन में नजर आई थीं। इसके बाद वह किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं उतरीं और अंततः पेरिस ओलंपिक भी मिस कर दिया। इससे पहले साइना भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं और लंबे समय तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं।
साइना आखिरी बार 2023 सिंगापुर ओपन में नजर आई थीं। इसके बाद वह किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं उतरीं और अंततः पेरिस ओलंपिक भी मिस कर दिया। इससे पहले साइना भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं और लंबे समय तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं।