सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI

कमाल के फिनिशर हैं रिंकू: 19वें-20वें ओवर में 288 का स्ट्राइक रेट, क्या विश्वकप में प्लेइंग-11 में खेल पाएंगे?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 22 Jan 2026 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार

रिंकू सिंह टी20I में 19–20वें ओवर में दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशरों में से एक बन चुके हैं, जिनका स्ट्राइक रेट लगभग 288 है। फॉर्म भी शानदार है, लेकिन वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में जगह चुनौतीपूर्ण है क्योंकि तिलक वर्मा की वापसी और शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमता टीम बैलेंस पर असर डालती है।

IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI
रिंकू सिंह - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिंकू सिंह ने खुद को एक बेहतरीन डेथ ओवर फिनिशर के रूप में साबित किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में उनकी नाबाद 44 रन की पारी एक और उदाहरण रही। रिंकू की खासियत है कि वह आखिरी ओवरों में गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। रिंकू की बेहतरीन पारी की वजह से ही टीम इंडिया पहले टी20 में 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। रिंकू के अलावा अभिषेक ने 84 रन बनाए। हालांकि, सवाल अभी भी यही है कि क्या रिंकू अगले महीने शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भारतीय प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे? आइए जानते हैं...
Trending Videos


भारत की पारी
रिंकू ने 20 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा। वहीं, अभिषेक ने 35 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 84 रन बनाए। संजू सैमसन 10 रन, ईशान किशन आठ रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव 22 गेंद में 32 रन बना सके। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 25 रन की पारी खेली। शिवम दुबे नौ रन ही बना सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI
रिंकू सिंह - फोटो : PTI
19वें और 20वें ओवर में रिंकू के आंकड़े
रिंकू ने केवल 20 गेंदें खेलीं और अपनी दमदार हिटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। 19वें और 20वें ओवर में तो वह कीवी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। रिंकू लगातार भारत के बेहतरीन मैच फिनिशर्स में से एक बनते जा रहे हैं। हालांकि, प्लेइंग-11 में अब भी उनकी जगह पक्की नहीं है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19वें और 20वें ओवर में रिंकू के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। उन्होंने 19वें और 20वें ओवर में कुल मिलाकर अब तक 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 74 गेंदें खेली हैं। इसमें उन्होंने 213 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 287.83 का रहा है। 19वें और 20वें ओवर में रिंकू ने 14 चौके और 22 छक्के लगाए हैं।

इन ओवरों में उनके बाउंड्री लगाने का दर 48.6 प्रतिशत है। यानी लगभग हर दूसरी गेंद पर वह चौका या छक्का लगाते ही हैं। इतना ही नहीं, रिंकू के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में रनों का 35.8 प्रतिशत रन सिर्फ इन दो ओवरों में आया है। रिंकू ने अब तक 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 26 पारियों में 45.69 की औसत और 165.00 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 69 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI
रिंकू सिंह - फोटो : PTI
नागपुर में टीम इंडिया ने बनाया बड़ा स्कोर
नागपुर में रिंकू की पारी की बदौलत भारत ने 238/7 का स्कोर खड़ा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर की सूची में तीसरे नंबर पर आता है। यह सिर्फ दूसरी बार था जब नागपुर में किसी टीम ने टी20 में 200+ रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 44वीं बार 200 से अधिक रन बनाए। यह इस प्रारूप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े T20I स्कोर:
टीम स्कोर ग्राउंड / साल
ऑस्ट्रेलिया 245/5 ऑकलैंड 2018
इंग्लैंड 241/3 नेपियर 2019
भारत 238/7 नागपुर 2026*
इंग्लैंड 236/4 क्राइस्टचर्च 2025
भारत 234/4 अहमदाबाद 2023

किस टीम के खिलाफ भारत के कितने 200+ T20I टोटल

खिलाफ कितनी बार
दक्षिण अफ्रीका 8
ऑस्ट्रेलिया 7
श्रीलंका 6
इंग्लैंड / न्यूजीलैंड 5-5
वेस्टइंडीज / आयरलैंड / अफगानिस्तान 3-3
बांग्लादेश 2
जिम्बाब्वे / नेपाल 1-1

IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI
रिंकू सिंह - फोटो : PTI
रिंकू का हालिया प्रदर्शन
घरेलू टूर्नामेंट्स को मिलाकर पिछले कुछ मैचों पर नजर डालें तो रिंकू बैट और कभी-कभी बॉल, दोनों से लगातार योगदान दे रहे हैं। वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान रहे थे। इस दौरान उन्होंने आठ पारियों में 421 रन बनाए थे। अब उसी फॉर्म को वह टी20 में भी जारी रखे हुए हैं।

रिंकू सिंह के हाल के मैच
मैच बल्लेबाजी गेंदबाजी मैदान प्रारूप
भारत vs न्यूजीलैंड 44* -- नागपुर T20I
यूपी vs सौराष्ट्र 13 0/15 बंगलूरू लिस्ट A
यूपी vs बंगाल 37* 1/41 राजकोट लिस्ट A
यूपी vs विदर्भ 57* -- सौराष्ट्र लिस्ट A
यूपी vs जम्मू & कश्मीर 41 -- सौराष्ट्र लिस्ट A
यूपी vs असम 37* 0/31 राजकोट लिस्ट A
यूपी vs बड़ौदा 63 1/29 राजकोट लिस्ट A
यूपी vs चंडीगढ़ 106* -- राजकोट लिस्ट A
यूपी vs हैदराबाद 67 0/29 राजकोट लिस्ट A

IND vs NZ 1st t20: Rinku Singh India’s Deadliest Death-Overs Finisher, But Will He Make the India World Cup XI
रिंकू सिंह - फोटो : PTI
तो क्या रिंकू विश्वकप की प्लेइंग-11 में खेल पाएंगे?
यही सवाल असली है। कारण ये हैं कि-
  • तिलक वर्मा फिट होने की राह पर हैं और वापसी पर नंबर-तीन या नंबर-चार पर आ सकते हैं।
  • शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं, इसलिए टीम बैलेंस के लिहाज से उन्हें रिंकू पर तवज्जो मिलती है।
  • यानी तिलक के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए किसी को बाहर होना पड़ेगा।
  • कई विश्लेषकों के मुताबिक वह रिंकू ही हो सकते हैं, जो कि फैंस को दुखी करने वाली बात है।
  • हालांकि, कई क्रिकेट पंडित रिंकू को खिलाने और दुबे को बाहर करने की भी वकालत कर चुके हैं।

यानी रिंकू के पास दमदार फॉर्म और डेथ-ओवर की ताकत है, लेकिन कुर्सी खाली तभी होगी जब टीम मैनेजमेंट बैटिंग फिनिशर को ऑलराउंडर से ज्यादा जरूरी माने। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 कल रायपुर में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed