सब्सक्राइब करें

IND vs NZ: भारतीय टीम ने जीता पहला टी20 मुकाबला, 190 रन ही बना सकी न्यूजीलैंड; अभिषेक के बाद शिवम-वरुण चमके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 21 Jan 2026 10:59 PM IST
सार

IND vs NZ T20 Highlights : भारत ने 48 रन से न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 190 रन ही बना पाई। उनके लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की पारी खेली।

विज्ञापन
IND vs NZ 1st T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights
भारतीय टीम - फोटो : PTI
IND vs NZ Highlights : भारत ने 48 रन से न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बुधवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (84) और रिंकू सिंह (44*) की तूफानी पारियों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 234/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 190 रन ही बना पाई। उनके लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
Trending Videos
IND vs NZ 1st T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : PTI
अर्शदीप और हार्दिक ने दिए शुरुआती झटके
239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पर शुरू से ही दबाव साफ नजर आया। शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से रन गति पर अंकुश लगाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने शुरुआती झटके देकर कीवी बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ 1st T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights
ग्लेन फिलिप्स - फोटो : PTI
फिलिप्स का अर्धशतक
हालांकि, बीच के ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 40 गेंदों पर 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली। फिलिप्स को मार्क चैपमैन (39 रन, 24 गेंद) का अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच सात ओवरों में 79 रनों की साझेदारी हुई, जिससे एक समय मुकाबला रोमांचक नजर आने लगा।
IND vs NZ 1st T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights
भारतीय टीम - फोटो : PTI
वरुण और शिवम ने झटके दो-दो विकेट
लेकिन लगातार बढ़ते रन रेट और बड़े लक्ष्य के दबाव में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके। फिलिप्स के आउट होते ही रन गति फिर से धीमी पड़ गई। भारतीय स्पिनरों ने बीच के ओवरों में शानदार नियंत्रण दिखाया। वरुण चक्रवर्ती ने अहम मौकों पर दो विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने भी दो सफलताएं हासिल कीं। अक्षर पटेल ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आखिरकार न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 48 रनों से अपने नाम कर लिया, जिससे पांच मैचों की सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त बना ली।
विज्ञापन
IND vs NZ 1st T20 Highlights 2026 India vs New Zealand T20 Today Match Scorecard Result Key Highlights
संजू सैमसन-ईशान किशन - फोटो : PTI
संजू और ईशान ने किया निराश
इससे पहले, भारत की खास नहीं रही। ईशान किशन (8) और संजू सैमसन (10) एक बार फिर अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और पावरप्ले के भीतर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए अभिषेक शर्मा ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed