सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Oscars 2026 Nomination: 98th Academy Awards to announced today Know Movie and actor all Details

Oscars 2026: आज होगा 98वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकन का एलान, जानिए भारत से कौन सी फिल्म है रेस में?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 22 Jan 2026 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार

98th Academy Awards Nomination: प्रतिष्ठित 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का एलान आज गुरुवार 22 जनवरी को किया जाना है। जानिए रेस में कौन सी भारतीय फिल्में शामिल हुई हैं। 

Oscars 2026 Nomination: 98th Academy Awards to announced today Know Movie and actor all Details
ऑस्कर 2026 - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्च में होने जा रहे ऑस्कर 2026 पुरस्कारों के नामांकनों का एलान आज गुरुवार को किया जाना है। इस बार इस इवेंट को एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे। वे ही प्रतिष्ठित ऑस्कर के लिए नॉमिनी के नामों का एलान करेंगे। भारत की तरफ से इस साल 'होमबाउंड' नॉमिनेशन के लिए मुकाबला कर रही हैं। इसके अलावा कुछ और फिल्में भी हैं। जानिए नॉमिनेशन कब और कहां देख सकते हैं?

Trending Videos


भारत में कब और कहां देखें नॉमिनेशन?
ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की रेस में शामिल फिल्मों का नामांकन गुरुवार सुबह 8.30 बजे (पूर्वी मानक समय) होगा। भारतीय समयानुसार नामांकन की घोषणा गुरुवार शाम करीब सात बज होगी। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा लाइव देखी जा सकती है। अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन को एकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट Oscar.com और Oscar.org पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। भारतीय दर्शक गुरुवार को शाम सात बजे  नॉमिनेशन अनाउंसमेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Oscars 2026 Nomination: 98th Academy Awards to announced today Know Movie and actor all Details
होमबाउंड - फोटो : अमर उजाला

टॉप 15 में भारतीय फिल्म 'होमबाउंड'
इसके अलावा ऑस्कर नॉमिनेशन से जुड़ी अपडेट अकादमी अवॉर्ड्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट (@TheAcademy) पर भी लगातार दी जा रही हैं। भारत की तरफ से 'होमबाउंड' को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भेजा गया गया है। यह फिल्म वोटिंग के अगले राउंड में पहुंच गई है। इसे ऑस्कर 2026 में टॉप 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली है। इनमें से सिर्फ 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। इसमें कौन-कौन सी फिल्में शामिल होंगी, इसका फैसला आज कुछ ही घंटों में हो जाएगा।
 

ये फिल्में भी दौड़ में शामिल
'होमबाउंड' के अलावा पांच अन्य भारतीय फिल्में भी ऑस्कर की रेस में हैं। दरअसल, बीते दिनों एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सर्वश्रेष्ठ पिक्चर कैटेगरी के लिए 201 फिल्मों की पात्रता सूची जारी की थी। इसमें 5 भारतीय फिल्में भी शामिल हुईं। पहली फिल्म है ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1', जिसे अकादमी ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अभिनय, निर्देशन, छायांकन, निर्माण डिजाइन और पटकथा, में पुरस्कार के लिए पात्र घोषित किया है। इसके अलावा 'महावतार नरसिम्हा' और 'टूरिस्ट फैमिली' को भी ऑस्कर की बेस्ट फिल्म की दौड़ में शामिल किया गया है। इसके अलावा 'तन्वी द ग्रेट' और 'सिस्टर मिडनाइट' भी हैं।

फिल्म 'होमबाउंड' की स्टारकास्ट
नीरज घेवान निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed