'बॉर्डर 2' देखने के लिए बेताब हैं रितेश देशमुख, शेयर किया मजेदार वीडियो, अहान शेट्टी से की गुजारिश
Border 2 Advance Booking: सनी देओल के फैंस के अलावा रितेश देखमुख को भी 'बॉर्डर 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। रितेश ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर अहान शेट्टी से एक खास गुजारिश की है।
विस्तार
रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ लिखा, 'मैं अहान शेट्टी के कमेंट का इंतजार कर रहा हूं, तोकि मैं 'बॉर्डर 2' की टिकट बुक कर सकूं।' फिर रितेश ने लिखा, 'कमेंट जल्दी करो, मैं इस फिल्म को देखने के लिए बेद उत्सु दीजिए।'
इस वीडियो को देखते ही अहान शेट्टी ने कमेंट किया और लिखा, 'हा हा हा, ढेर सारा प्यार सर, आपने हमेशा बिना शर्त मेरा साथ दिया है, और यह ऐसी चीज है जिसे मैं इस सफर में हमेशा अपने साथ रखूंगा। दिल से आपका बहुत आभारी हूं।' अहान की इस पोस्ट पर रितेशन ने तुरंत रिप्लाई किया, 'वाह!!!! अभी टिकट बुक कर रही हूँ!!!!!! लव यू मेरे छोटे भाई - ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है।'
'बॉर्डर 2' एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन से भरपूर युद्ध फिल्म है, जिसे अनुराग सिंह ने सह-लिखित और निर्देशित किया है। जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की यह अगली कड़ी है, जिसका निर्माण भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज फिल्म्म और जेपी फिल्म्सके बैनर तले किया गया है।