{"_id":"6971dadbc348c65db6011320","slug":"srk-son-and-bollywood-director-aryan-khan-can-do-better-thinks-farida-jalal-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आर्यन खान के काम को लेकर फरीदा जलाल की राय, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर बोलीं- 'और बेहतर...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आर्यन खान के काम को लेकर फरीदा जलाल की राय, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर बोलीं- 'और बेहतर...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Farida Jalal: फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में फरीदा ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में अपनी राय पेश की।
फरीदा जलाल और आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फरीदा जलाल इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'ओ रोमियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके फरीदा जलाल और शाहरुख का रिश्ता फाफी गहरा है। हाल ही में जब फदीदा से शाहरुख के बेटे आर्यन के काम को लेकर राय मांगी गई, तो जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया।
Trending Videos
आर्यन की सीरीज को लेकर फरीदा की राय
फरीदा जलाल ने आर्यन के फिल्म इंडस्ट्री में आने पर कहा, 'घर में आपका स्वागत है! यहीं के तो हैं, और कहां जाएंगे?' यह बात आर्यन के लिए बहुत प्यारी और प्रोत्साहन वाली थी। इसके बाद हाल में फरीदा ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज को लेकर कहा, 'मैंने देखी। ठीक-ठाक थी। वो और बेहतर कर सकते थे, लेकिन अच्छी तो थी।' यानी वे मानती हैं कि सीरीज अच्छी थी, लेकिन आर्यन इसमें और अच्छा काम कर सकते थे।
आर्यन की यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, राघव, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं।
फरीदा जलाल ने आर्यन के फिल्म इंडस्ट्री में आने पर कहा, 'घर में आपका स्वागत है! यहीं के तो हैं, और कहां जाएंगे?' यह बात आर्यन के लिए बहुत प्यारी और प्रोत्साहन वाली थी। इसके बाद हाल में फरीदा ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज को लेकर कहा, 'मैंने देखी। ठीक-ठाक थी। वो और बेहतर कर सकते थे, लेकिन अच्छी तो थी।' यानी वे मानती हैं कि सीरीज अच्छी थी, लेकिन आर्यन इसमें और अच्छा काम कर सकते थे।
आर्यन की यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, राघव, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदा जलाल की अगली फिल्म
फरीदा जलाल अब विशाल भारद्वाज की फिल्म "ओ रोमियो" में नजर आएंगी। इसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' देखने के लिए बेचैन हैं रितेश देशमुख, शेयर किया मजेदार वीडियो, अहान शेट्टी से की गुजारिश...
फरीदा जलाल अब विशाल भारद्वाज की फिल्म "ओ रोमियो" में नजर आएंगी। इसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' देखने के लिए बेचैन हैं रितेश देशमुख, शेयर किया मजेदार वीडियो, अहान शेट्टी से की गुजारिश...