{"_id":"6971cfecf99a1abd5206d9a5","slug":"south-actress-nayanthara-praises-mardaani-3-trailer-says-no-one-like-rani-mukerji-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"साउथ की इस मशहूर अभिनेत्री ने की 'मर्दानी 3' के ट्रेलर की तारीफ, कहा- रानी मुखर्जी की तरह कोई नहीं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
साउथ की इस मशहूर अभिनेत्री ने की 'मर्दानी 3' के ट्रेलर की तारीफ, कहा- रानी मुखर्जी की तरह कोई नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' के ट्रेलर को जहां फैंस ने असरदार बताया है, वहीं साउथ की अभिनेत्री ने भी इसकी तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
मर्दानी 3
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर को साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने देखा है और इसकी तारीफ की है। उन्होंने इसका ट्रेलर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर किया है।
Trending Videos
नयनतारा ने की रानी मुखर्जी की तारीफ
'मर्दानी 3' के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा 'सिर्फ एक ही रानी है, वह है रानी मुखर्जी। यह ट्रेलर वाकई आग लगाने वाला है। आपकी तरह कोई नहीं है। मैं इस फिल्म का इंतजार कर रही हूं।' इसके साथ उन्होंने दिल और फायर वाला इमोजी बनाया है।
'मर्दानी 3' के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा 'सिर्फ एक ही रानी है, वह है रानी मुखर्जी। यह ट्रेलर वाकई आग लगाने वाला है। आपकी तरह कोई नहीं है। मैं इस फिल्म का इंतजार कर रही हूं।' इसके साथ उन्होंने दिल और फायर वाला इमोजी बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नयनतारा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@nayanthara
कैसा है 'मर्दानी 3' का ट्रेलर?
फिल्म 'मर्दानी 3' रानी मुखर्जी की मशहूर फिल्म सीरीज 'मर्दानी' का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म में रानी एक निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में वापस आ रही हैं। ट्रेलर में एक डार्क और सीरियस कहानी दिखाई गई है जो क्राइम, दर्द और लापता लड़कियों के बारे में है। ट्रेलर पर दर्शकों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बहुत भावुक और असरदार बताया है।
फिल्म 'मर्दानी 3' रानी मुखर्जी की मशहूर फिल्म सीरीज 'मर्दानी' का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म में रानी एक निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में वापस आ रही हैं। ट्रेलर में एक डार्क और सीरियस कहानी दिखाई गई है जो क्राइम, दर्द और लापता लड़कियों के बारे में है। ट्रेलर पर दर्शकों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बहुत भावुक और असरदार बताया है।
कब रिलीज होगी 'मर्दानी 3'?
'मर्दानी 3' में मल्लिका प्रसाद विलेन के किरदार में नजर आएंगी। दर्शकों ने ट्रेलर देख कर उनके अभिनय की तारीफ की है। रानी मुखर्जी और मल्लिका प्रसाद के अलावा इस फिल्म में जानकी बोडीवाला हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। यह फिल्म 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'मर्दानी 3' में मल्लिका प्रसाद विलेन के किरदार में नजर आएंगी। दर्शकों ने ट्रेलर देख कर उनके अभिनय की तारीफ की है। रानी मुखर्जी और मल्लिका प्रसाद के अलावा इस फिल्म में जानकी बोडीवाला हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। यह फिल्म 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।