बेपर्दा हुआ रणविजय; क्या फिर टूटेगा परी का घर? बेटी को घरेलू हिंसा से बचाने को मिहिर-तुलसी उठाएंगे बड़ा कदम
KSBKBT 2 Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन में परी के पति रणविजय की सच्चाई सबको पता चल गई है। तुलसी और मिहिर दोनों अपनी बेटी के साथ मजबूती से डटे हैं। जानिए क्या है दोनों का अगला कदम?
विस्तार
चर्चित टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी और मिहिर एक बार फिर आमने-सामने हैं। दोनों बतौर प्रतद्वंदी शो में दिख रहे हैं। बीते दिनों लगी एग्जीबिशन में तुलसी को 'बंधेज कॉपरेटिव' के लिए पुरस्कार मिला है, वहीं विरानी परिवार के बिजनेस को रि-प्रिजेंट कर रही नोयना हाथ मलती रह गई। बेशक तुलसी इन दिनों बिजनेस में मिहिर की प्रतिद्वंदी हैं, मगर पत्नी की खुशी पर वह बेहद खुश है और एकांत में इस खुशी को अपने अंदाज में डांस करते हुए सेलिब्रेट करता है।
रणविजय की हकीकत का हुआ पर्दाफाश
परी ने तुलसी के खिलाफ जाकर रणविजय से शादी रचाई। मगर, अब उसकी जिंदगी नर्क बन चुकी है। आए दिन रणविजय उसे बुरी तरह पीटता है। यह सच अब सबके सामने आ चुका है। तुलसी ने मिहिर को भी इस सच्चाई से वाकिफ कराया है कि उनकी बेटी अपनी शादीशुदा जिंदगी में हिंसा झेल रही है। तुलसी ने परी को हौसला दिया है कि वह उसका साथ देगी। मिहिर भी अपनी बेटी के साथ है। रणविजय की मारपीट से परेशान होकर परी पुलिस को बुला लेती है और रणविजय अरेस्ट हो जाता है।
किसने कराई रणविजय की जमानत?
परी फोन करके तुलसी को बताती है कि रणविजय को पुलिस पकड़कर ले गई है। यह बात नोयना सुनती है तो उसे बुरा लगता है। नोयना किसी कीमत पर नहीं चाहती कि रणविजय और परी का तलाक हो। आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणविजय को बेल मिल जाती है और वह वापस आकर परी के साथ दुर्व्यवहार करता है। परी उससे कहती है कि उसे इस रिश्ते से आजादी चाहिए।
मुन्नी ने बताया क्यों नुकसान में है विरानी परिवार का बिजनेस?
कभी हाउसमेड रही मुन्नी यानी मंजुरी सिन्हा अब कलेक्टर बन चुकी है। ऋतिक उससे मिलने जाता है। मुन्नी बताती है कि विरानी परिवार का बिजनेस क्यों घाटे में जा रहा है? घर का ही कोई सदस्य इसमें चाल चल रहा है। इस दौरान मुन्नी और ऋतिक एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए पुराने दौर की यादों में खो जाते हैं। देखना होगा कि आने वाले वक्त में विरानी परिवार अपने घाटे से उबर पाता है या शांति निकेतन को बेचने की स्थित आएगी?