रियलिटी शो ‘द 50’ में हुई इस बॉलीवुड अभिनेत्री की एंट्री, विक्रांत मैसी और अरशद वारसी के साथ कर चुकी हैं काम
The 50 Contestant List: ‘द 50’ के कंटेस्टें में अब एक और नाम शामिल हो गया है। ये नाम बॉलीवुड की एक अभिनेत्री का है। जानिए कौन है वो अभिनेत्री…
विस्तार
आगामी रियलिटी शो ‘द 50’ अपने टेलीकास्ट होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। इन दिनों शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर चर्चाएं तेज हैं। दिव्या अग्रवाल और करण पटेल के नाम सामने आने के बाद अब एक और अभिनेत्री का भी नाम सामने आया है। जानिए कौन है ये अभिनेत्री जो ‘द 50’ में आएगी नजर…
रिद्धि ने खुद दी जानकारी
दिव्या अग्रवाल और करण पटेल के नाम सामने आने के बाद ‘द 50’ की अगली कंटेस्टेंट ‘असुर’ वेब सीरीज और विक्रांत मैसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आने वाली रिद्धि डोगरा हैं। रिद्धि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे नोट के साथ इसकी घोषणा की। अपनी तस्वीर के साथ इस लंबे नोट में रिद्धि ने लिखा, ‘पैपराजी के लेंस से दूर, शेर की गुफा में जा रही हूं। एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा नए तरीके खोजती रहती हूं ताकि मैं अपने बारे में बहुत कुछ जान सकूं और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल सकूं। ‘द 50’ मुझे इसी तरह का एक चैलेंज लगता है। यह मुझे एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखने का मौका देता है, जहां कोई बनावटीपन नहीं है। मैं बस अपने असली रूप में सामने आऊंगी और आप दर्शक मुझे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हुए देखेंगे। आपने हमेशा मुझे प्यार किया है और मेरा हौसला बढ़ाया है। मैं आपके साथ 'द 50' के इस सफर को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मैं शेर की गुफा के असली रहस्य को जानने जा रही हूं।’
ग्लोबल शो का इंडियन वर्जन है ‘द 50’
यह शो एक ग्लोबल रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है। इसमें प्रतियोगी अपनी बुद्धि, रणनीति और इमोशनल शक्ति का उपयोग करते हुए कंपटीशन करते हैं। शो में शामिल होने के बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके जीवन का एक नया चरण है और बिना किसी स्क्रिप्ट के खुद को खोजने का एक मौका है। यह मुझे एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखने का मौका देता है जहां कोई किरदार नहीं है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए नाना पाटेकर, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई वजह
1 फरवरी को होगा प्रीमियर
'द 50' को लेकर इसकी घोषणा के बाद से ही काफी उत्साह बना हुआ है। शो का प्रीमियर 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर होगा। शो के बाकी कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए भी फैंस काफी उत्सुक हैं। देखना है कि आगे और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।