O Romeo Trailer: 'पंगा नहीं लेने का...' फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, एक्शन करते दिखे शाहिद कपूर
O Romeo Trailer Out Shahid Kapoor: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शाहिद कपूर उस्तरा के किरदार में एक्शन करते नजर आए।
विस्तार
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'उस्तरे से पंगा नहीं लेने का, शरीर से आत्मा काट के ले जाता है।' विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओ रोमियो' 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद के इस पोस्ट पर कई फैंस ने फायर और लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं।
'ओ रोमियो' के ट्रेलर में आपको रोमांस के साथ भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर में माधुरी के मशहूर गाने 'धक-धक' पर शाहिद गुंडों की जमकर पिटाई करते नजर आए। तो वहीं दिशा पाटनी के साथ शाहिद का एक धमाकेदार आइटम नंबर भी देखने को मिला। ट्रेलर में शाहिद और तृप्ति डिमरी के अलावा तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल की झलक भी दिखाई गई।
यह भी पढ़ें: 2016 वायरल ट्रेंड में शामिल हुए ऋतिक रोशन, बाइसेप्स को लेकर बताया अपना जुनून, लिखा- 'मेरे लिए प्रार्थना...'
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'O Romeo' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म वैलेंटाइन वीक के दौरान 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 2016 वायरल ट्रेंड में शामिल हुए ऋतिक रोशन, बाइसेप्स को लेकर बताया अपना जुनून, लिखा- 'मेरे लिए प्रार्थना...'