{"_id":"69704b363e72e79355080a2f","slug":"sushant-singh-rajput-birth-anniversary-ms-dhoni-actor-achievements-inspiring-journey-know-more-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sushant Singh Rajput: किस चीज का शौक रखते थे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जानिए अभिनेता के बारे में सबकुछ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sushant Singh Rajput: किस चीज का शौक रखते थे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जानिए अभिनेता के बारे में सबकुछ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:36 AM IST
सार
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक उनके 40वें जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे हैं। एमएस धोनी स्टार के यादगार अभिनय और प्रेरणादायक सफर को आज उनकी जन्मतिथि पर उनके फैंस याद कर रहे हैं। जानिए विज्ञान और अंतरिक्ष में उनकी रुचि से लेकर खुद एक स्टार बनने तक का सफर।
विज्ञापन
1 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
सुशांत सिंह राजपूत एक चमकते बॉलीवुड सितारे थे। उन्हें उनकी अच्छे अभिनय के लिए बहुत प्यार मिला। लेकिन कम लोग जानते हैं कि बचपन से ही उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष बहुत पसंद था। वे तारों और ग्रहों को देखना पसंद करते थे। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनके खास शौक के बारे में जानिए।
Trending Videos
2 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : X
बचपन और शुरुआती जीवन
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था। वे चार बहनों में इकलौते थे। परिवार में उन्हें बहुत प्यार मिलता था। उनका बचपन का नाम गुलशन था। 2002 में उनकी मां का देहांत हो गया, उसके बाद परिवार दिल्ली चला गया। वहां सुशांत ने पढ़ाई जारी रखी और विज्ञान में उनकी रुचि और बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे दूरबीन से आकाश देखते थे और ब्रह्मांड के बारे में जानना चाहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : X
पढ़ाई और एक्टिंग की शुरुआत
सुशांत बहुत होशियार छात्र थे। उन्होंने AIEEE परीक्षा में 7वीं रैंक लाई और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की। लेकिन उनका मन एक्टिंग की तरफ चला गया। उन्होंने डांस और थिएटर सीखा। मुंबई आकर उन्होंने छोटे-छोटे काम किए, जैसे बैकग्राउंड डांसर और थिएटर।
4 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : X
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर
सुशांत ने टीवी से शुरुआत की। पहले शो 'किस देश में है मेरा दिल' था, लेकिन 'पवित्र रिश्ता' से उन्हें बहुत नाम मिला। इस शो में वे सबके घरों में पहुंच गए। फिर बॉलीवुड में एंट्री हुई। उनकी पहली फिल्म 'काई पो चे' थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। उसके बाद 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'सोनचिरिया', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में उन्होंने अच्छा काम किया। 'एमएस धोनी' फिल्म के लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली। वे अच्छे डांसर, मार्शल आर्ट और कैमरे का काम भी जानते थे।
विज्ञापन
5 of 6
सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : X
अंतरिक्ष और विज्ञान में रुचि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत को अंतरिक्ष बहुत पसंद था। उनके पास अच्छी दूरबीन थी। वे ब्लैक होल, चंद्रमा और तारों के बारे में पढ़ते और देखते थे। वे नासा ट्रेनिंग में भी गए थे। वह अपने दोस्तों के साथ रात में तारे देखते और ब्रह्मांड की बातें करते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।