जैकी श्रॉफ ने बेटी कृष्णा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, भाई टाइगर ने लिखा- 'भाईजान मुबारक हो...'
Krishna Shroff Birthday: कृष्णा श्रॉफ का आज जन्मदिन है। जैकी और टाइगर ने अपनी शानदार पोस्ट से कृष्णा के जन्मदिन को और भी शानदार बना दिया है।
विस्तार
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ आज 21 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कृष्णा के जन्मदिन पर उनके पिता और भाई ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और खास नोट भी लिखा।
कृष्णा के जन्मदिन पर पिता जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कृष्णा और जैकी एक साथ तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर कृष्णा के बचपन की है। तीसरी तस्वीर में पिता-बेटी फिर से तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर कृष्णा के बचपन की है। पांचवीं तस्वीर में कृष्णा अपने मिट्टी में सने हाथों को दिखाती नजर आ रही हैं। बाकी की सभी तस्वीरों में कृष्णा का क्यूट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। जैकी ने बेटी की इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे।'
टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहन कृष्णा को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही टाइगर ने इन लाजवाब तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'भाईजान जनमदीन मुबारक हो।'
यह भी पढ़ें: Daldal Trailer: भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' का ट्रेलर जारी, सीरियल किलर के छक्के छुड़ाएंगी डीसीपी रीटा फरेरा
जैकी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कृष्णा को जन्मदिन की बधाई दी है। अहान पांडे की मां डीन पांडे, अनन्या की मां भावना ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं मौनी रॉय ने लिखा, 'हमारी कृष्णु सबसे प्यारी है।', शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, 'प्रिय कृष्णा, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, हमेशा प्यार और आशीर्वाद।' कृष्णा की मां आयशा ने लिखा, 'बहुत सुंदर'। इस सभी के प्यार भरे कमेंट्स पर कृष्णा जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'सबसे प्यारे बीड़ू, ये तस्वीरें मुझे बहुत पसंद आईं।'
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर 2' के टीजर को सेंसर बोर्ड से मिली रेटिंग, टाइटल और रनटाइम का लेकर हुआ खुलासा...