{"_id":"697074fb2772d04a8c0fab8e","slug":"he-can-convert-back-to-hinduism-see-if-he-gets-work-anup-jalota-on-ar-rahman-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anup Jalota: ‘काम नहीं मिल रहा, तो वापस हिंदू बन जाएं…', विवाद के बीच अनोप जलोटा ने दी रहमान को सलाह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Anup Jalota: ‘काम नहीं मिल रहा, तो वापस हिंदू बन जाएं…', विवाद के बीच अनोप जलोटा ने दी रहमान को सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Anup Jalota On AR Rahman: एआर रहमान के बयान पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। इसी कड़ी में सिंगर अनूप जलोटा ने भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
अनूप जलोटा, एआर रहमान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने हाल ही में एक बयान दिया, जिस पर काफी विवाद हो रहा है। कई सेलेब्स ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कई लोग उनके सपोर्ट में हैं, तो कुछ लोग उनके खिलाफ हैं। इसी कड़ी में सिंगर अनूप जलोटा ने संगीतकार के बयान पर अपनी राय दी है। उन्होंने एआर रहमान को दोबारा हिंदू बनने की सलाह दी है।
Trending Videos
Anup Jalota: If AR Rahman feels that he is not getting work because he is a Muslim then he should convert and become Hindu again....😂😂😂😂 pic.twitter.com/1NXBg5H2Hs
विज्ञापन— Incognito (@Incognito_qfs) January 20, 2026विज्ञापन
क्या बोले थे एआर रहमान?
हाल ही में ऑस्कर विजेता कंपोजर एआर रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा कि उन्हें काम के मौके कम मिल रहे हैं, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा इंडस्ट्री की लीडरशिप में बदलाव की वजह से हो सकता है। उन्होंने अंदरूनी सांप्रदायिक कारणों की ओर भी इशारा किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा भेदभाव खुलकर सामने नहीं आया।
हाल ही में ऑस्कर विजेता कंपोजर एआर रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा कि उन्हें काम के मौके कम मिल रहे हैं, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा इंडस्ट्री की लीडरशिप में बदलाव की वजह से हो सकता है। उन्होंने अंदरूनी सांप्रदायिक कारणों की ओर भी इशारा किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा भेदभाव खुलकर सामने नहीं आया।
अनूप जलोटा ने एआर रहमान को दी सलाह
एआर रहमान के बयान पर जवाब देते हुए अनूप जलोटा ने कहा, 'म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया। उसके बाद, उन्होंने बहुत काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई। अगर उन्हें अब लगता है कि हमारे देश में मुसलमान होने की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रहीं, तो वह फिर से हिंदू हो जाएं। हिंदू धर्म में कंवर्ट होने से उन्हें फिर से फिल्में मिलना शुरू हो जाएंगी। यही तो उनका मतलब है। मेरा सुझाव है कि वह हिंदू हो जाएं फिर कोशिश करें कि उनको फिर से फिल्में मिलती हैं कि नहीं।'
एआर रहमान के बयान पर जवाब देते हुए अनूप जलोटा ने कहा, 'म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया। उसके बाद, उन्होंने बहुत काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई। अगर उन्हें अब लगता है कि हमारे देश में मुसलमान होने की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रहीं, तो वह फिर से हिंदू हो जाएं। हिंदू धर्म में कंवर्ट होने से उन्हें फिर से फिल्में मिलना शुरू हो जाएंगी। यही तो उनका मतलब है। मेरा सुझाव है कि वह हिंदू हो जाएं फिर कोशिश करें कि उनको फिर से फिल्में मिलती हैं कि नहीं।'
सेलेब्स ने किया कमेंट
कई दूसरे सेलेब्स ने रहमान की बातों पर प्रतिक्रिया दी थी। अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रहमान के बयान की आलोचना की थी। सिंगर शान ने भी रहमान के बयान पर कहा था कि कलाकारों के काम का धर्म से कोई मतलब नहीं है।
कई दूसरे सेलेब्स ने रहमान की बातों पर प्रतिक्रिया दी थी। अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रहमान के बयान की आलोचना की थी। सिंगर शान ने भी रहमान के बयान पर कहा था कि कलाकारों के काम का धर्म से कोई मतलब नहीं है।
A.R.Rahman speaks out & responds with clarity.#ARRahman ❤ pic.twitter.com/0YiFOJMA2v
— A.R.Rahman News (@ARRahman_News) January 18, 2026
रहमान ने शेयर किया वीडियो
अपने बयान पर आलोचना होने के बाद एआर रहमान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। इसके अलावा उन्होंने भारत में कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर आभार जताया था। इस वीडियो के बाद परेश रावल उनके सपोर्ट में आए थे।
अपने बयान पर आलोचना होने के बाद एआर रहमान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। इसके अलावा उन्होंने भारत में कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर आभार जताया था। इस वीडियो के बाद परेश रावल उनके सपोर्ट में आए थे।