सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celebs Interviews ›   O Romeo Star Shahid Kapoor Interview Talks About Wife Mira Rajput Her Journey Children And Parenting

पर्दे पर साथ दिखेंगे शाहिद और मीरा? एक्टर ने की पत्नी की तारीफ, बोले- मुझे उस पर गर्व है; बच्चों पर कही ये बात

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Shahid Kapoor Interview: अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेता ने पत्नी मीरा, बच्चों और पेरेंटिंग को लेकर अमर उजाला से बात की। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया…

O Romeo Star Shahid Kapoor Interview Talks About Wife Mira Rajput Her Journey Children And Parenting
शाहिद कपूर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर चर्चाओं में हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। इस बीच शाहिद कपूर ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पिता, पति और परिवार के रूप में अपनी भूमिका पर खुलकर बात की। साथ ही पत्नी मीरा के बिजनेस के बारे में भी बताया।

Trending Videos

मेरे बच्चे मुझे बुली करते हैं
जब शाहिद से पूछा गया कि वह एक पिता के रूप में खुद को कैसे देखते हैं? तो वह मुस्कुरा पड़े। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि घर में अक्सर बच्चे ही उन पर हावी हो जाते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'सच कहूं तो मुझे नहीं पता। कई बार घर में बच्चे मुझ पर हावी हो जाते हैं। मुझे लगता है कि मेरे बच्चे मुझे बुली कर देते हैं। पिता बनने के बाद मेरा नजरिया बदल गया है। अब अपनी जिम्मेदारियों का एक अलग ही एहसास होता है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

O Romeo Star Shahid Kapoor Interview Talks About Wife Mira Rajput Her Journey Children And Parenting
शाहिद-मीरा और उनके बच्चे - फोटो : सोशल मीडिया

जो संघर्ष हमने झेले वो बच्चे न झेलें
शाहिद ने बताया कि पैरेंटिंग को लेकर उनकी सोच काफी हद तक अपने माता-पिता को समझने से निकली है। हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनके बच्चे वे संघर्ष न झेलें जो उन्होंने खुद देखे हों। आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बच्चों को एक बेहतर आधार मिले। मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता ने भी अपने तरीके से यही सोचा होगा कि जो संघर्ष उन्होंने झेले, वो उनके बच्चे न झेलें। उन्हें ऐसी शुरुआत मिले जहां से वे अपनी जिंदगी में और मजबूती से आगे बढ़ सकें। लेकिन बच्चों को हमेशा सुरक्षित रखना ही सही तरीका नहीं है।

चुनौतियां बच्चों को मजबूत बनाती हैं
शाहिद का मानना है कि चुनौतियों का सामना करना बच्चों को मजबूत बनाता है। एक मजबूत आधार देने के बाद बच्चों को थोड़ा खुला छोड़ देना चाहिए, ताकि वे खुद मजबूत बन सकें। इंसान तब ही मजबूत बनता है जब वह मुश्किलों का सामना करता है। लेकिन साथ ही जरूरी है कि बच्चों को हमेशा पता रहे कि वे कहीं भी जाएं, उनके माता-पिता उनके साथ हैं। घर उनके लिए एक सुरक्षित जगह है।

O Romeo Star Shahid Kapoor Interview Talks About Wife Mira Rajput Her Journey Children And Parenting
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत - फोटो : इंस्टाग्राम

मुझे मीरा पर गर्व है
जब बात पत्नी मीरा की आई तो शाहिद का लहजा बदला। उन्होंने कहा कि मीरा ने बहुत कम उम्र में जो कुछ संभाला, वह आसान नहीं था। मुझे उस पर बहुत गर्व है। उसकी सारी उपलब्धियां उसकी अपनी हैं और वह अपनी अलग पहचान वाले इंसान की तरह जीती है। पिछले 10 साल हमारे लिए एक साथ की गई जर्नी रहे हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के पार्टनर रहे हैं और मुझे उसके हर काम पर गर्व है, क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत कम उम्र में उसने कितनी जिम्मेदारियां संभालीं और कितनी सारी चीजो को एक साथ बैलेंस किया।

यह खबर भी पढ़ेंः कैटी पेरी के साथ शाहरुख ने दिए पोज, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ और ‘स्क्विड गेम्स’ फेम इन स्टार्स से भी की मुलाकात

जिम्मेदारियां निभाते हुए बनाई खुद की पहचान
आगे मीरा की तारीफ करते हुए शाहिद ने कहा कि मीरा ने बहुत कम उम्र में शादी की थी। वह 22 साल की उम्र में मां बनीं और 25 तक उनके दो बच्चे हो चुके थे, जो किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होता है। अब 30 की उम्र में वह एक स्थापित वर्किंग एंटरप्रेन्योर हैं। वह बहुत काम करती हैं, कई एंडोर्समेंट करती हैं। इन 10 साल में उसने दो बच्चों को पाला, शहर बदले, एक एक्टर के साथ जीवन जिया और पत्नी और मां की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी खुद की पहचान बनाई। मुझे लगता है कि यह बेहद शानदार है। मैं यह सब उतना अच्छे से नहीं कर पाता, जितना उसने किया। बिल्कुल नहीं।

O Romeo Star Shahid Kapoor Interview Talks About Wife Mira Rajput Her Journey Children And Parenting
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत - फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor

कभी भी साथ में नहीं करेंगे कोई फिल्म
जब शाहिद से पूछा गया कि क्या वो और मीरा कभी स्क्रीन पर साथ दिख सकते हैं? इस पर शाहिद हंस दिए और बिना सोचे-समझे जवाब दिया कभी नहीं। ऐसी गलती हम कभी नहीं करेंगे। वह जहां है, वहीं अच्छी है। मैं जहां हूं, वहीं ठीक हूं। यही सबसे सही तरीका है।

2015 में हुई थी शाहिद-मीरा की शादी
शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं। मीरा राजपूत अपने स्टाइल और प्रोफेशनल कामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मुंबई में एक वेलनेस सेंटर खोला। इसके अलावा मीरा स्किनकेयर इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed