{"_id":"697095527a9d43ab0d0a3970","slug":"o-romeo-actor-shahid-kapoor-reveals-how-keep-fit-himself-at-44-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यह है 'ओ रोमियो' एक्टर शाहिद कपूर की फिटनेस का राज, सोने-खाने और व्यायाम को लेकर बताई दिलचस्प बातें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
यह है 'ओ रोमियो' एक्टर शाहिद कपूर की फिटनेस का राज, सोने-खाने और व्यायाम को लेकर बताई दिलचस्प बातें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Shahid Kapoor Fitness: दो बच्चों के पिता होने के बावजूद शाहिद कपूर काफी फिट हैं। उनकी फिट बॉडी फिल्मों में भी नजर आती है। ऐसे में उन्होंने बताया है कि वह कैसे अपने आपको फिट रखते हैं।
शाहिद कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
विज्ञापन
विस्तार
शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिस पर दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इसमें शाहिद कपूर काफी फिट नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि वह अपनी फिटनेस को कैसे मेंटेन रखते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर क्या कहा है?
किस वक्त व्यायाम करते हैं शाहिद?
अभिनेता शाहिद कपूर शादीशुदा हैं। वह दो बच्चों के पिता हैं। इसके साथ ही वह फिटनेस को लेकर सचेत भी हैं। अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा 'मेरे रूटीन में आमतौर पर कई ट्रेनिंग शामिल होते हैं। इसमें स्ट्रेंथ वर्क और मोबिलिटी एक्सरसाइज शामिल हैं। यह मुझे फुर्तीला रखती हैं। मैं सुबह व्यायाम करना पसंद करता हूं। इससे मेरे दिन की शुरुआत अच्छी होती है।'
Trending Videos
किस वक्त व्यायाम करते हैं शाहिद?
अभिनेता शाहिद कपूर शादीशुदा हैं। वह दो बच्चों के पिता हैं। इसके साथ ही वह फिटनेस को लेकर सचेत भी हैं। अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा 'मेरे रूटीन में आमतौर पर कई ट्रेनिंग शामिल होते हैं। इसमें स्ट्रेंथ वर्क और मोबिलिटी एक्सरसाइज शामिल हैं। यह मुझे फुर्तीला रखती हैं। मैं सुबह व्यायाम करना पसंद करता हूं। इससे मेरे दिन की शुरुआत अच्छी होती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहिद कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम@shahidkapoor
इस तरह रूटीन को बनाते हैं दिलचस्प
उन्होंने बताया कि वह अपने व्यायाम को दिलचस्प बनाने के लिए कार्डियो करते हैं और खेल खेलते हैं। उन्होंने कहा 'यह सब मैं इसलिए करता हूं ताकि मुझे ऊर्जा मिले और मैं अच्छा महसूस करूं।' शाहिद कपूर का रूटीन सिर्फ एक गठी हुई बॉडी और बाइसेप्स पाने के लिए नहीं है बल्कि यह उन्हें पूरे दिन एक्टिव रहने में मदद करने के लिए है।
शाहिद कपूर शाकाहारी हैं। उन्होंने बताया कि वह हरी सब्जियां और दालें खाते हैं। देर रात जंक फूड नहीं खाते। वह डाइट पर ध्यान देते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। कभी-कभी वह ऐसा खाना भी खा लेते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है, भले ही वह सेहत के लिहाज से उतना अच्छा न हो। इससे वह हल्का महसूस करते हैं। उनका मानना है कि फुर्तीला रहने के लिए आपको मांस या फैड डाइट की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि वह अपने व्यायाम को दिलचस्प बनाने के लिए कार्डियो करते हैं और खेल खेलते हैं। उन्होंने कहा 'यह सब मैं इसलिए करता हूं ताकि मुझे ऊर्जा मिले और मैं अच्छा महसूस करूं।' शाहिद कपूर का रूटीन सिर्फ एक गठी हुई बॉडी और बाइसेप्स पाने के लिए नहीं है बल्कि यह उन्हें पूरे दिन एक्टिव रहने में मदद करने के लिए है।
'क्या बरसात बना नया ट्रेंड?', प्रियंका चोपड़ा ने बिपाशा बसु से पूछा सवाल; गाना वायरल होने पर दिया रिएक्शन
शाकाहारी हैं शाहिदशाहिद कपूर शाकाहारी हैं। उन्होंने बताया कि वह हरी सब्जियां और दालें खाते हैं। देर रात जंक फूड नहीं खाते। वह डाइट पर ध्यान देते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। कभी-कभी वह ऐसा खाना भी खा लेते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है, भले ही वह सेहत के लिहाज से उतना अच्छा न हो। इससे वह हल्का महसूस करते हैं। उनका मानना है कि फुर्तीला रहने के लिए आपको मांस या फैड डाइट की जरूरत नहीं है।
छह घंटे सोना जरूरी
सोने के बारे में शाहिद कपूर का कहना है कि आप कितना भी व्यस्त क्यों न हों आपको छह घंटे सोना चाहिए। इससे आपका शरीर और दिमाग तेज होता है। उन्होंने बताया कि वह रूटीन को लेकर बहुत जुनूनी हैं। घर पर, सेट पर, पिता के तौर पर या भाई के तौर पर, हर जगह वह अनुशासन में रहते हैं।
सोने के बारे में शाहिद कपूर का कहना है कि आप कितना भी व्यस्त क्यों न हों आपको छह घंटे सोना चाहिए। इससे आपका शरीर और दिमाग तेज होता है। उन्होंने बताया कि वह रूटीन को लेकर बहुत जुनूनी हैं। घर पर, सेट पर, पिता के तौर पर या भाई के तौर पर, हर जगह वह अनुशासन में रहते हैं।