2016 वायरल ट्रेंड में शामिल हुए ऋतिक रोशन, बाइसेप्स को लेकर बताया अपना जुनून, लिखा- 'मेरे लिए प्रार्थना...'
Hrithik Roshan Viral Trend 2016: ऋतिक रोशन ने भी बाकी सेलेब्स की तरह वायरल 2016 ट्रेंड को फॉलो किया। ऋतिक ने अपनी फिट बॉडी दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही एक्टर ने अपने 'बॉलीवुड बाइसेप्स' जुनून के बारे में भी बताया।
विस्तार
बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन ने 2016 के ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ऋतिक ने तस्वीरों के जरिए अपनी कई खूबसूरत यादों को साझा किया है। इन तस्वीरों में फिटनेस के लिए ऋतिक का प्यार साफ झलक रहा है।
ऋतिक का पोस्ट
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरों को शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। पहली तस्वीर में ऋतिक अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। दूसरी और तीसरी तस्वीर में भी ऋतिक दोनों हाथों को उठाए बाइसेप्स दिखा रहे हैं। चौथी तस्वीर ऋतिक के बचपन की है; इस तस्वीर में भी फिटनेस के लिए ऋतिक का क्रेज देखा जा सकता है। बाकी की सभी तस्वीरों में ऋतिक जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि ऋतिक बचपन से ही फिटनेस फ्रीक रहे हैं।
इन शानदार तस्वीरों को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '2016, 1984, 2019, 2022 और कल...' इसके साथ ही ऋतिक ने अपने बाइसेप्स को लेकर लिखा, 'चाहे मैं कितनी भी किताबें पढ़ लूं, 'बॉलीवुड बाइसेप्स' के लिए मेरा जुनून कभी खत्म नहीं हो सकता।' आगे ऋतिक ने अपने फैंस से कहा कि वे उनके लिए प्रार्थना करें, ताकि वह इन सभी चीजों से उबर सकें।'
View this post on Instagram
ऋतिक की इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने कमेंट किए हैं-
- एक फैन ने लिखा, 'ये तस्वीरें देखकर लगता है कि आप अभी भी 30s में हैं'
- दूसरे फैन ने लिखा, 'इसे पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा'
- एक और फैन ने लिखा, 'आपका यह सफर देखकर मुझे भी अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करने की प्रेरणा मिली'
- वहीं एक फैन ने लिखा, "कृष 4' में क्या देखने को मिलेगा, यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हूं'
- एक फैन ने पूछा, 'सच में, आप 52 साल के हैं?'
ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे। 'कृष 4' से ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन से निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं। इसके साथ ही वह सुपरहीरो के रूप में अभिनय भी कर रहे हैं। फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है। 'कृष 4' 2027 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें:'धुरंधर 2' के टीजर को सेंसर बोर्ड से मिली रेटिंग, टाइटल और रनटाइम का लेकर हुआ खुलासा