{"_id":"6970a5179aa28d43740a9c21","slug":"panchayat-season-5-release-date-update-jitendra-kumar-starrer-stream-online-in-2026-cast-plot-twist-and-more-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panchayat Season 5: पंचायत सीजन 5 कब रिलीज हाेगा ? कास्ट से लेकर प्लॉट ट्विस्ट तक, जानिए सारी डिटेल्स","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Panchayat Season 5: पंचायत सीजन 5 कब रिलीज हाेगा ? कास्ट से लेकर प्लॉट ट्विस्ट तक, जानिए सारी डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Panchayat Season 5 Release Date: 'पंचायत सीजन 5' के मेकर्स ने सीरीज का एलान जुलाई 2025 में किया था। अब दर्शक इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सानविका ने इस पर बड़ी अपडेट दी है।
पंचायत
- फोटो : एक्स@PrimeVideoIN
विज्ञापन
विस्तार
'पंचायत' सीरीज को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। इसके चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। सीरीज के सीजन 4 को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। शो को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। जो बेसब्री से 'पंचायत सीजन 5' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 'पंचायत सीजन 5', 2026 में रिलीज होगा।
Trending Videos
कब रिलीज होगा 'पंचायत सीजन 5'?
द स्टेट्समैन ने शो की कलाकार सानविका के हवाले से लिखा है 'पंचायत सीजन 5 पर काम जारी है। इसकी कहानी लिखने की शुरुआत हो चुकी है।' उन्होंने पहले बताया था 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल या अगले साल पंचायत सीजन 5 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो मई या जून 2026 में यह रिलीज हो सकता है।' हालांकि शो की अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
द स्टेट्समैन ने शो की कलाकार सानविका के हवाले से लिखा है 'पंचायत सीजन 5 पर काम जारी है। इसकी कहानी लिखने की शुरुआत हो चुकी है।' उन्होंने पहले बताया था 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल या अगले साल पंचायत सीजन 5 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो मई या जून 2026 में यह रिलीज हो सकता है।' हालांकि शो की अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
Hi 5 👋 Phulera wapas aane ki taiyyaari shuru kar lijiye 😌#PanchayatOnPrime, New Season, Coming Soon@TheViralFever @StephenPoppins #ChandanKumar @Akshatspyro @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @malikfeb @chandanroy77 @Sanvikka #DurgeshKumar… pic.twitter.com/59R6Xvj3R1
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 7, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
'पंचायत सीजन 5' की स्टारकास्ट
'पंचायत सीजन 5' में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार अशोक पाठक और पंकज झा नजर आएंगे। 'पंचायत सीजन 5' की घोषणा जुलाई 2025 में की गई थी। अमेजन प्राइम ने एक्स पर एक पोस्ट में 'पंचायत सीजन 5' का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था 'हाय 5। फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। अमेजन प्राइम पर पंचायत का नया सीजन जल्द आ रहा है।'
'पंचायत सीजन 5' में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार अशोक पाठक और पंकज झा नजर आएंगे। 'पंचायत सीजन 5' की घोषणा जुलाई 2025 में की गई थी। अमेजन प्राइम ने एक्स पर एक पोस्ट में 'पंचायत सीजन 5' का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था 'हाय 5। फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। अमेजन प्राइम पर पंचायत का नया सीजन जल्द आ रहा है।'
'क्या बरसात बना नया ट्रेंड?', प्रियंका चोपड़ा ने बिपाशा बसु से पूछा सवाल; गाना वायरल होने पर दिया रिएक्शन
नए सीजन की कहानी
आपको बता दें कि सीरीज का पिछला सीजन क्रांति देवी की मंजू देवी (नीना गुप्ता) के खिलाफ जीत के साथ खत्म हुआ था। वह फुलेरा की नई प्रधान बन गई थीं। अब सबकी नजरें पंचायत सीजन 5 पर हैं। यह सीजन राजनीतिक उथल-पुथल के साथ शुरू होगा। क्या फुलेरा में बदलते समीकरणों का असर सचिव जी पर पड़ेगा। यह शो देखने पर पता चलेगा।
आपको बता दें कि सीरीज का पिछला सीजन क्रांति देवी की मंजू देवी (नीना गुप्ता) के खिलाफ जीत के साथ खत्म हुआ था। वह फुलेरा की नई प्रधान बन गई थीं। अब सबकी नजरें पंचायत सीजन 5 पर हैं। यह सीजन राजनीतिक उथल-पुथल के साथ शुरू होगा। क्या फुलेरा में बदलते समीकरणों का असर सचिव जी पर पड़ेगा। यह शो देखने पर पता चलेगा।