{"_id":"697067d5fae07026db05dd3c","slug":"varun-dhawan-toled-how-he-handle-the-trolling-ahead-of-border-2-release-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जिस चीज के लिए काम करता हूं वो...', 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले ट्रोलिंग पर बोले वरुण धवन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'जिस चीज के लिए काम करता हूं वो...', 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले ट्रोलिंग पर बोले वरुण धवन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
Varun Dhawan: 'बॉर्डर 2' रिलीज होने से पहले वरुण धवन ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ऐसे में उन्होंने इस पर बात की है। उन्होंने बताया है कि वह ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं?
वरुण धवन
- फोटो : एएनआई, फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के गीत 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद से ही वह अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उन्होंने फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले हो रही ट्रोलिंग के बारे में बात की है। अभिनेता ने 'बॉर्डर 2' के 'ब्रेव्स ऑफ द सॉइल' ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ऑनलाइन नेगेटिव कमेंट्स से कैसे निपटते हैं और अपने काम पर कैसे फोकस करते हैं।
Trending Videos
ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं वरुण धवन?
इवेंट में बोलते हुए वरुण धवन ने यह साफ किया कि वह सोशल मीडिया कमेंट्स का खुद पर असर नहीं पड़ने देते। उन्होंने आगे कहा कि असल में वह शोर नहीं करते हैं। बल्कि वह मौका देते हैं कि उनका काम बोले। उन्होंने कहा 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें। ये सब चीजें चलती रहती हैं। यह मायने नहीं रखती हैं। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
इवेंट में बोलते हुए वरुण धवन ने यह साफ किया कि वह सोशल मीडिया कमेंट्स का खुद पर असर नहीं पड़ने देते। उन्होंने आगे कहा कि असल में वह शोर नहीं करते हैं। बल्कि वह मौका देते हैं कि उनका काम बोले। उन्होंने कहा 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें। ये सब चीजें चलती रहती हैं। यह मायने नहीं रखती हैं। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम
अच्छी फिल्म बनाना जरूरी है
उन्होंने आगे कहा 'मुझे फिल्म (बॉर्डर 2) पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है। संख्याओं और इन चीजों से मुझे मतलब नहीं है। मुझे यकीन है कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह सबसे जरूरी चीज है।'
उन्होंने आगे कहा 'मुझे फिल्म (बॉर्डर 2) पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है। संख्याओं और इन चीजों से मुझे मतलब नहीं है। मुझे यकीन है कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह सबसे जरूरी चीज है।'
यह खबर भी पढ़ें: क्या 'धुरंधर' एक्टर अक्षय खन्ना होंगे 'बॉर्डर 2' का हिस्सा? निर्माता निधि दत्ता ने बताया क्या है सच
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
आपको बता दें कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल लीड रोल में वापस आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होंगे। 'बॉर्डर 2' को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
आपको बता दें कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल लीड रोल में वापस आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होंगे। 'बॉर्डर 2' को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।