{"_id":"6971c3b9c5ebf8b2da0d1f41","slug":"how-people-reacted-on-khosla-ka-ghosla-2-when-it-announced-tells-anupam-kher-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'खोसला का घोसला 2' के एलान पर कैसा था फैंस का रिस्पॉन्स? अनुपम खेर ने किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'खोसला का घोसला 2' के एलान पर कैसा था फैंस का रिस्पॉन्स? अनुपम खेर ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Khosla Ka Ghosla 2: अनुपम खेर ने बताया है कि जब उन्होंने फिल्म 'खोसला का घोसला 2' का एलान किया था तो फैंस का इस पर कैसा रिस्पॉन्स था। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म पर कितना काम हो चुका है।
अनुपम खेर
- फोटो : एएनआई, इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म 'खोसला का घोसला 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने जानकारी दी है कि इस फिल्म का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने फिल्म की बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब उन्होंने फिल्म की घोषणा होने पर मिले रिस्पॉन्स पर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
Trending Videos
'खोसला का घोसला' से दर्शकों का जुड़ाव
अनुपम खेर ने एएनआई से बातचीत में बताया 'मुझे नहीं पता था कि इस फिल्म (खोसला का घोसला) से लोग इतना जुड़े हुए हैं। मैंने जैसे ही सोशल मीडिया पर इसका (खोसला का घोसला 2) एलान किया तो पूरी दुनिया के लोग इस पर खुश हो गए। मैंने किसी भी फिल्म के लिए इतना उत्साह नहीं देखा। इसने भारतीय सिनेमा के एक खास तरह के क्लच को तोड़ा और बहुत मशहूर हो गई। यकीनन इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और इसे देखना दिलचस्प होगा। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।'
अनुपम खेर ने एएनआई से बातचीत में बताया 'मुझे नहीं पता था कि इस फिल्म (खोसला का घोसला) से लोग इतना जुड़े हुए हैं। मैंने जैसे ही सोशल मीडिया पर इसका (खोसला का घोसला 2) एलान किया तो पूरी दुनिया के लोग इस पर खुश हो गए। मैंने किसी भी फिल्म के लिए इतना उत्साह नहीं देखा। इसने भारतीय सिनेमा के एक खास तरह के क्लच को तोड़ा और बहुत मशहूर हो गई। यकीनन इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और इसे देखना दिलचस्प होगा। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुपम खेर, बोमन ईरानी
- फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher
पूरी हुई 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग
एक्टर ने हाल ही में फिल्म 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की। खेर ने फिल्म के सेट की झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्टर अपने पसंदीदा किरदार 'खोसला' के रूप में नजर आए। फिल्म में उनके साथ रणवीर शौरी, किरण जुनेजा और परवीन डबास भी होंगे।
एक्टर ने हाल ही में फिल्म 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की। खेर ने फिल्म के सेट की झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्टर अपने पसंदीदा किरदार 'खोसला' के रूप में नजर आए। फिल्म में उनके साथ रणवीर शौरी, किरण जुनेजा और परवीन डबास भी होंगे।
View this post on Instagram
'खोसला का घोसला' के बारे में
फिल्म 'खोसला का घोसला' साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक दिबाकर बनर्जी थे। हल्की-फुल्की कहानी और बेहतरीन अदाकारी के लिए इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। इसमें पारिवारिक झगड़े को मजेदार तरीके से दिखाया गया था।
'खोसला का घोसला 2' से पहले अनुपम खेर ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन किया था। वह हाल ही में 'मेट्रो इन दिनों', 'द बंगाल फाइल्स' और 'हरि हर वीर मल्लु' जैसी फिल्मों में नजर आए।
फिल्म 'खोसला का घोसला' साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक दिबाकर बनर्जी थे। हल्की-फुल्की कहानी और बेहतरीन अदाकारी के लिए इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। इसमें पारिवारिक झगड़े को मजेदार तरीके से दिखाया गया था।
'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन को कितना बदला? तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने साझा किया अनुभव
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट'खोसला का घोसला 2' से पहले अनुपम खेर ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन किया था। वह हाल ही में 'मेट्रो इन दिनों', 'द बंगाल फाइल्स' और 'हरि हर वीर मल्लु' जैसी फिल्मों में नजर आए।