NEET PG Round 2: हरियाणा नीट पीजी राउंड-2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; यहां देखें पूरा शेड्यूल
Haryana NEET PG Counselling 2025: हरियाणा में नीट पीजी राज्य कोटा काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पात्र उम्मीदवार अब अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां जानिए आवेदन की अंतिम तारीख और प्रक्रिया...
विस्तार
हरियाणा में नीट पीजी 2025 की राज्य कोटा काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह काउंसलिंग पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक की ओर से आयोजित की जा रही है। इसके तहत एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले दिए जाएंगे।
इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन, डिटेल एडिटिंग, सिक्योरिटी अमांउट जमा करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने पसंद का कॉलेज और काेर्स भरना होगा। इतनी प्रक्रिया के बाद सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Higher Education: उच्च शिक्षा आयोग के गठन का विधेयक लोकसभा में पेश, संयुक्त समिति को भेजने की तैयारी
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस राउंड में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने नीट पीजी 2025 क्वालीफाई किया हो। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को राउंड-1 में सीट नहीं मिली थी या सीट मिलने के बाद उन्होंने जॉइन नहीं किया था, वे भी राउंड-2 के लिए पात्र हैं। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित कट-ऑफ को पूरा करना जरूरी है।
कहां मिलेगा एडमिशन?
हरियाणा नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान, प्राइवेट अनएडेड मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा। राउंड-2 में कुछ नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।
ये भी पढ़े: Odisha: पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में बड़ा इजाफा! वजीफे में 62% तक की बढ़ोतरी; मिलेगा इतना पैसा
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट hry.online-counselling.co.in पर जाएं।
- NEET PG रोल नंबर से लॉगिन करे
- रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- सिक्योरिटी अमाउंट ऑनलाइन जमा करें।
- चॉइस फिलिंग करें (ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन्स भरें बेहतर चांस के लिए)।
- चॉइस लॉक करें।