{"_id":"668e65b7b539136dc601243e","slug":"if-you-have-low-neet-score-then-get-world-class-mbbs-degree-from-these-countries-at-affordable-rates-safalta-2024-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"कम नीट स्कोर है तो इन देशों से किफायती फीस में हासिल करें वर्ल्ड क्लास एमबीबीएस डिग्री","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
कम नीट स्कोर है तो इन देशों से किफायती फीस में हासिल करें वर्ल्ड क्लास एमबीबीएस डिग्री
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 16 Sep 2024 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
हर वर्ष 20 हजार से अधिक छात्र एमबीबीएस के लिए जाते हैं विदेश, अधिक जानकारी के लिए आप 1800-571-0202 पर कॉल करें।

Study mbbs abroad
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
भारत में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को नीट स्कोर कम रह जाने पर कहीं दाखिला मिलना असंभव हो जाता है। क्योंकि कटऑफ में बेहतर रैंक नहीं होने पर सरकारी कॉलेज की मेडिकल सीट हासिल हो नहीं पाती। इसके बाद विकल्प बचता है निजी कॉलेजों का। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस जाती है 80 लाख से 1.2 करोड़ रुपये। इतना पैसा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जुटा पाना संभव नहीं होता। ऐसे कम स्कोर वाले सभी युवाओं को अब केवल एक ही विकल्प डॉक्टर बना सकता है वो है विदेश से एमबीबीएस।
अब आप सोच रहे होंगे विदेश में तो खर्चा बहुत लगेगा। ऐसा नहीं है बीते 15 सालों में भारत में एमबीबीएस करने का खर्चा 4 गुना बढ़ गया है। यानी जो पढ़ाई 2008 में 30 लाख में होती थी उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए भारत में आपको 1.2 करोड़ रुपये खर्चने होंगे। ऐसे में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री भारतीय युवाओं को काफी किफायती दरों में मिल जाती है। यही कारण है अब बड़ी संख्या में नीट एस्पिरेंट्स एमबीबीएस डिग्री के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं। अगर आप भी जॉर्जिया, कजाकिस्तान या रूस जैसे देशों की टॉप यूनिवर्सिटीज की आवेदन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर व स्कॉलरशिप अपॉरचुनिटी आदि समझना चाहते हैं तो दिए गए QR Code को स्कैन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना किसी कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
क्यूआर कोड स्कैन कर काउंसलर से बात करें
-16 सित. को मेरठ के छिपिवाड़ा स्थित 18, फर्स्ट फ्लोर BAV कॉप्लेक्स सुभाष बाजार में फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन
-आप 17 सित. को मुजफ्फरनगर के द्वारिका पुरी मॉल भोपा रोड स्थित ASJ ग्रांड प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में फ्री MBBS काउंसिलिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
-17 सितम्बर को वाराणसी के पंचकोशी रोड भोजुवीर, यथार्थ डॉयग्नोस्टिक के पास S-25/272 सेकेंड फ्लोर पर फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन
आमतौर पर हर वर्ष 20 से ज्यादा देशों में एमबीबीएस की 20 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए भारत से तकरीबन 20 हजार अभ्यर्थी विदेश जाते हैं। जिनमें से 15 हजार अभ्यर्थी रूस, जॉर्जिया और कजाकिस्तान को चुनते हैं।
विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए के आपको पहले पूरा प्रोसेस समझना जरूरी होता है। यदि आप एक मेडिकल छात्र हैं और विदेश से MBBS की पढ़ाई के विकल्प तलाश रहे हैं तो सफलता मोक्ष आपको विदेश के 20 से ज्यादा देशों में 200 से ज्यादा कॉलेजों में एमबीबीएस सीट का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं। सफलता मोक्ष मेडिकल कॅरिअर काउंसिलिंग के अलावा आपको NExT एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक को स्कैन करें या इस टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला पाएं।
विज्ञापन
Trending Videos
अब आप सोच रहे होंगे विदेश में तो खर्चा बहुत लगेगा। ऐसा नहीं है बीते 15 सालों में भारत में एमबीबीएस करने का खर्चा 4 गुना बढ़ गया है। यानी जो पढ़ाई 2008 में 30 लाख में होती थी उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए भारत में आपको 1.2 करोड़ रुपये खर्चने होंगे। ऐसे में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री भारतीय युवाओं को काफी किफायती दरों में मिल जाती है। यही कारण है अब बड़ी संख्या में नीट एस्पिरेंट्स एमबीबीएस डिग्री के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं। अगर आप भी जॉर्जिया, कजाकिस्तान या रूस जैसे देशों की टॉप यूनिवर्सिटीज की आवेदन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर व स्कॉलरशिप अपॉरचुनिटी आदि समझना चाहते हैं तो दिए गए QR Code को स्कैन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना किसी कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्यूआर कोड स्कैन कर काउंसलर से बात करें
यहां काउंसलर से मिलें
-16 सित. को मेरठ के छिपिवाड़ा स्थित 18, फर्स्ट फ्लोर BAV कॉप्लेक्स सुभाष बाजार में फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन
-आप 17 सित. को मुजफ्फरनगर के द्वारिका पुरी मॉल भोपा रोड स्थित ASJ ग्रांड प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में फ्री MBBS काउंसिलिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
-17 सितम्बर को वाराणसी के पंचकोशी रोड भोजुवीर, यथार्थ डॉयग्नोस्टिक के पास S-25/272 सेकेंड फ्लोर पर फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन
भारत में कुल मेडिकल कॉलेज | 707 |
कुल यूनिवर्सिटी |
|
कुल सीट | 1 लाख 9 हजार |
इस वर्ष पास हुए नीट कैंडिडेट | 13,16,268 |
आमतौर पर हर वर्ष 20 से ज्यादा देशों में एमबीबीएस की 20 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए भारत से तकरीबन 20 हजार अभ्यर्थी विदेश जाते हैं। जिनमें से 15 हजार अभ्यर्थी रूस, जॉर्जिया और कजाकिस्तान को चुनते हैं।
इन देशों से करें किफायती दरों में एमबीबीएस की पढ़ाई
1- रूस |
|
टॉप यूनिवर्सिटीज | |
|
|
|
|
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च | 25 से 40 लाख रुपये |
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2024 |
2-कजाकिस्तान |
|
टॉप यूनिवर्सिटीज | |
|
|
|
|
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च | 20 से 25 लाख रुपये |
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अगस्त 2024 |
कजाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक है। केवल उत्तर प्रदेश से कजाकिस्तान में हर वर्ष 2000 से अधिक छात्र एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं। इस वर्ष किर्गिस्तान में हिंसा को देखते हुए ये संख्या 3000 पार कर सकती है। इसके अलावा कजाकिस्तान की कोक्शताऊ स्टेट यूनिवर्सिटी भारत में प्रैक्टिस के लिए लाइसेंसिंग एग्जाम-NExT की तैयारी का गारंटीड बैच भी रन करती है। यह भी यहां दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आकर्षण का कारण है।
3-जॉर्जिया |
|
टॉप यूनिवर्सिटीज | |
|
|
|
|
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च | 25 से 35 लाख रुपये |
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2024 |
सफलता मोक्ष की मदद से लें बेहतरीन यूनिवर्सिटी में दाखिला
विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए के आपको पहले पूरा प्रोसेस समझना जरूरी होता है। यदि आप एक मेडिकल छात्र हैं और विदेश से MBBS की पढ़ाई के विकल्प तलाश रहे हैं तो सफलता मोक्ष आपको विदेश के 20 से ज्यादा देशों में 200 से ज्यादा कॉलेजों में एमबीबीएस सीट का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं। सफलता मोक्ष मेडिकल कॅरिअर काउंसिलिंग के अलावा आपको NExT एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक को स्कैन करें या इस टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला पाएं।