सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   If you have low NEET score then get world class MBBS degree from these countries at affordable rates-safalta

कम नीट स्कोर है तो इन देशों से किफायती फीस में हासिल करें वर्ल्ड क्लास एमबीबीएस डिग्री

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 16 Sep 2024 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

हर वर्ष 20 हजार से अधिक छात्र एमबीबीएस के लिए जाते हैं विदेश, अधिक जानकारी के लिए आप 1800-571-0202 पर कॉल करें।

If you have low NEET score then get world class MBBS degree from these countries at affordable rates-safalta
Study mbbs abroad - फोटो : Amar Ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को नीट स्कोर कम रह जाने पर कहीं दाखिला मिलना असंभव हो जाता है। क्योंकि कटऑफ में बेहतर रैंक नहीं होने पर सरकारी कॉलेज की मेडिकल सीट हासिल हो नहीं पाती। इसके बाद विकल्प बचता है निजी कॉलेजों का। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस जाती है 80 लाख से 1.2 करोड़ रुपये। इतना पैसा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जुटा पाना संभव नहीं होता। ऐसे कम स्कोर वाले सभी युवाओं को अब केवल एक ही विकल्प डॉक्टर बना सकता है वो है विदेश से एमबीबीएस।
Trending Videos


अब आप सोच रहे होंगे विदेश में तो खर्चा बहुत लगेगा। ऐसा नहीं है बीते 15 सालों में भारत में एमबीबीएस करने का खर्चा 4 गुना बढ़ गया है। यानी जो पढ़ाई 2008 में 30 लाख में होती थी उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए भारत में आपको 1.2 करोड़ रुपये खर्चने होंगे। ऐसे में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री भारतीय युवाओं को काफी किफायती दरों में मिल जाती है। यही कारण है अब बड़ी संख्या में नीट एस्पिरेंट्स एमबीबीएस डिग्री के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज का रुख कर रहे हैं। अगर आप भी जॉर्जिया, कजाकिस्तान या रूस जैसे देशों की टॉप यूनिवर्सिटीज की आवेदन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर व स्कॉलरशिप अपॉरचुनिटी आदि समझना चाहते हैं तो दिए गए QR Code को स्कैन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना किसी कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



क्यूआर कोड स्कैन कर काउंसलर से बात करें

यहां काउंसलर से मिलें 


-16 सित. को मेरठ के छिपिवाड़ा स्थित 18, फर्स्ट फ्लोर BAV कॉप्लेक्स सुभाष बाजार में फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन 
-आप 17 सित. को मुजफ्फरनगर के द्वारिका पुरी मॉल भोपा रोड स्थित ASJ ग्रांड प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में फ्री MBBS काउंसिलिंग का हिस्सा बन सकते हैं। 
-17 सितम्बर को वाराणसी के पंचकोशी रोड भोजुवीर, यथार्थ डॉयग्नोस्टिक के पास S-25/272 सेकेंड फ्लोर पर फ्री MBBS काउंसिलिंग का है आयोजन

 
भारत में कुल मेडिकल कॉलेज 707
कुल यूनिवर्सिटी
  • 386 सरकारी
  • 320 प्राइवेट
  • 7 सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • 51 डीम्ड यूनिवर्सिटी
कुल सीट 1 लाख 9 हजार 
इस वर्ष पास हुए नीट कैंडिडेट 13,16,268
   


आमतौर पर हर वर्ष 20 से ज्यादा देशों में एमबीबीएस की 20 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए भारत से तकरीबन 20 हजार अभ्यर्थी विदेश जाते हैं। जिनमें से 15 हजार अभ्यर्थी रूस, जॉर्जिया और कजाकिस्तान को चुनते हैं।


इन देशों से करें किफायती दरों में एमबीबीएस की पढ़ाई

1- रूस

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • ओरेल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कजान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 25 से 40 लाख रुपये
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024
 

2-कजाकिस्तान

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • कोक्शताऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कैस्पियन मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 20 से 25 लाख रुपये  
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024
 

कजाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक है। केवल उत्तर प्रदेश से कजाकिस्तान में हर वर्ष 2000 से अधिक छात्र एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं। इस वर्ष किर्गिस्तान में हिंसा को देखते हुए ये संख्या 3000 पार कर सकती है। इसके अलावा कजाकिस्तान की कोक्शताऊ स्टेट यूनिवर्सिटी भारत में प्रैक्टिस के लिए लाइसेंसिंग एग्जाम-NExT की तैयारी का गारंटीड बैच भी रन करती है। यह भी यहां दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आकर्षण का कारण है।  

 

3-जॉर्जिया

टॉप यूनिवर्सिटीज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया
  • त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई का खर्च 25 से 35 लाख रुपये
अक्टूबर बैच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024
 

सफलता मोक्ष की मदद से लें बेहतरीन यूनिवर्सिटी में दाखिला


विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए के आपको पहले पूरा प्रोसेस समझना जरूरी होता है। यदि आप एक मेडिकल छात्र हैं और विदेश से MBBS की पढ़ाई के विकल्प तलाश रहे हैं तो सफलता मोक्ष आपको विदेश के 20 से ज्यादा देशों में 200 से ज्यादा कॉलेजों में एमबीबीएस सीट का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं। सफलता मोक्ष मेडिकल कॅरिअर काउंसिलिंग के अलावा आपको NExT एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक को स्कैन करें या इस टोल फ्री नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर बिना कंसल्टेंसी फीस के विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed