12वीं, BA, B.Sc, B.Com पास युवाओं के लिए लाखों जॉब्स, जानिये कहां
इन 4 बड़े क्षेत्रों में मिल रहे जॉब के अवसर, अधिक जानकारी के लिए इस ADM लिंक पर क्लिक करें।


विस्तार
नई दिल्ली। Statista के एक सर्वे के अनुसार जैसे - जैसे हम वेब-3 की ओर बढ़ रहे हैं, भारतीय व वैश्विक मार्केटर्स नए ग्राहकों तक पहुंचने और अपनी ब्रांड जागरूकता को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार देश दुनियां में सोशल मीडिया व इंटरनेट पर मौजूद तकरीबन 5 अरब लोग भी ऑनलाइन मार्केटिंग इंडस्ट्री को गति प्रदान कर रहे हैं। देश में आज हर छोटे - बड़े उद्योग या कंपनी द्वारा ब्रांडिंग के लिए फेसबुक एड, गूगल एड, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए डिजिटली एक्सपर्ट्स युवाओं की मदद ली जाती है। डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते इस्तेमाल के कारण 2024 में ये इंडस्ट्री 53 हजार 900 करोड़ रुपये की होने वाली है। Goldman Sach की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2024-25 में 9 लाख से अधिक नौकरियां डिजिटल मार्केटिंग में स्किल्ड युवाओं को मिलेंगी।
SAFALTA ने डिजिटल मार्केटिंग में लाखों जॉब अवसरों को देखते हुए Adanced Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Graphic Design जैसे जॉब रेडी स्किल प्रोग्राम्स तैयार किये हैं। जो युवाओं को सिर्फ 12 हफ्तों में इस योग्य बनाते हैं कि वह रिलायंस ब्रांड, एचडीएफसी बैंच, एसेंचर, फ्लिपकार्ट, अमेजन, आईसीआईसीआई लाइफ, एडलिफ्ट व किडजानिया जैसी 250 से अधिक कंपनियों में जॉब हासिल करने का मौका देते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए Link पर क्लिक करें और डिजिटल सेक्टर में लाखों के पैकेज की जॉब की ओर एक कदम बढ़ाएं।
4 बड़े क्षेत्र जो दे रहे डिजिटली स्किल्ड युवाओं को जॉब
1-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन -
देश में 70 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। जिसके कारण हर कंपनी, हर बिजनेस हाउस अपनी डिजिटल प्रजेंस बढ़ा रहे हैं। जिसमें उन्हें डिजिटल मार्केटर्स की जरूरत है। ये कंपनियां लिंक्डइन, इंडीड और टाइम्स जॉब्स जैसे पोर्टल्स से युवाओं को हायर करती हैं। मौजूदा समय में इन पोर्टल्स पर डिजिटल मार्केटर्स के लिए 1 लाख 50 हजार से वैकेंसी हैं।
2-ई-कॉमर्स सेक्टर -
समय की बचत और बाजार से सस्ते दाम और त्यौहारी ऑफर्स की बदौलत ई-कॉमर्स सेक्टर अब कई हजार करोड़ का बन चुका है। ई-कॉमर्स सेगमेंट में उतरी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा, मीशो जैसी दर्जनों बड़ी कंपनियां हर महीने हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करा रही है।
3-सरकारी मंत्रालय -सूचना एवं प्रसारण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यटन, नगर निगम एवं स्थानीय निकाय मामले, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग(PSUs), कॉमर्स एवं इंडस्ट्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं रक्षा मंत्रालयों में वेबसाइट्स, क्रिएटिव्स, योजनाओं की प्रचार सामग्री, ब्रांडिंग आदि के लिए डिजिटल मार्केटर्स की नियुक्ति की जाती है।
4-स्टार्टअप और लघु उद्योग -
आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम करे देश में बीते 8 वर्षों में FMCG, Technology और Fintech आदि पर तकरीबन 1.5 लाख स्टार्टअप खुले हैं। वहीं छोटे एवं लघु उद्योग भी डिजिटल दुनियां में प्रवेश कर गए हैं जिसके कारण इन दोनों ही क्षेत्रों में प्रचार, मार्केटिंग और लीड जनरेशन के लिए डिजिटल मार्केटर्स की भारी डिमांड है। इसके अलावा डिजिटल स्किल हासिल करने के बाद आप फ्रीलांसिंग से भी हर रोज पैसे कमा सकते हैं।
इन्हें मिली जॉब, अब बारी आपकी
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
- 120 घंटे लाइव क्लासेज
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
आज किसी भी तरह की मार्केटिंग व ब्रांडिंग करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत है,डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर 30 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा रहे हैं तो देर किस बात की Advance graphic design programme पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी
- जॉब असिस्टेंस
- 34 मॉड्यूल्स
- 8 टूल्स
- 30 असाइनमेंट्स
- सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
जॉब रोल्स और उनका वार्षिक पैकेज
सोशल मीडिया मैनेजर - 3 से 5 लाख रुपये
कंटेंट मार्केटर - 4 से 8 लाख रुपये
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - 6 से 13 लाख रुपये
एसईओ मैनेजर - 4 से 6 लाख रुपये
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर - 8 से 16 लाख रुपये
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर - 8 से 12 लाख रुपये
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
सफलता के Advanced Certification in Digital Marketing Programme की फीस 24,999 है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं 3 महीने के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस 19,999 रुपये है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इन कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
- आगरा 7037008730
- कानपुर 7753800444