2023-24 में इस कोर्स से हजारों युवाओं को मिलीं शानदार नौकरियां
BA, B.Sc. B.Com, ग्रेजुएट भी पा रहे बेहतर सैलरी पर कॉरपोरेट जॉब, अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करके


विस्तार
सफलता से Digital Marketing और Graphic Design जैसे कोर्स पूरे कर चुके युवा HDFC Bank, Hamleys, KidZania, Reliance Brand Ltd, Appinventiv, Bliss Marcom, ICICI Life Prudential, More Task, व Policy Wings जैसी दर्जनों कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। क्योंकि सफलता युवाओं के कोर्स में रजिस्टर होने के बाद, ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तक पूरा सहयोग करता है। डिजिटल सेक्टर में 2025 तक निकल रहीं लाखों नौकरियों को देखते हुए
सफलता ने स्किल कोर्सेज को इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार किया है। हर तरह के ग्रेजुएट युवा इन जॉब रेडी Professional Digital Marketing और Advance Graphic Design कोर्सेज की मदद से डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार कॅरिअर बना सकते हैं। तो फिर देर किस बात अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में सुनहरे कॅरिअर की ओर एक कदम बढ़ाएं।

सफलता ने बीते वर्षों में सैकड़ों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में प्रशिक्षित किया है। 2024-25 में 50 हजार से अधिक बच्चों को डिजिटली स्किल्ड करके उनका कॅरियर संवारना हमारा लक्ष्य है।
-हिमांशु गौतम, CEO व Co-Founder SAFALTA
डिजिटल की दुनिया है आज के समय में क्रिकेट मैचेज भी डिजिटली प्रमोट होते हैं। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग सीखो SAFALTA पर, और कॅरिअर में सफलता पाओ। क्योंकि अब सफलता दिलाएगी आपको आपकी पहली नौकरी।
-वीरेंद्र सहवाग, गुडविल एम्बेस्डर SAFALTA
कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब का सपना हुआ पूरा
कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने का लक्ष्य लेकर मैंने बीबीए किया था। पर मैंने देखा डिजिटल मार्केटिंग काफी फेमस हो रही है। मैंने सफलता से 3 महीने का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया। जिसकी बदौलत मुझे जॉब हासिल हो गई।
-उज्ज्वल दीक्षित(हरदोई), डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
रश्म रोडमैप फाउंडेशन
कम पैसे और कम समय में बना मार्केटिंग में कॅरिअर
मुझे मार्केटिंग में कॅरिअर बनाने के लिए एमबीए करना था। लेकिन फिर मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। सिर्फ कुछ ही महीने के इस कोर्स ने मुझे मार्केटिंग सेक्टर में जॉब दिला दी।
-रिया गर्ग(दिल्ली), डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
केआर नेटवर्क क्लाउड टेक्नोलॉजी
अभिभावक क्यों कराएं बच्चों को ये कोर्स
ऐसे समय में जब बच्चे बहुत महंगे कोर्सेज में कई लाख रुपए खर्च करके भी बेरोजगार रह जाते हैं वहां सफलता के स्किल्ड कोर्स बच्चों के लिए वरदान की तरह हैं। देश के लाखों अभिभावक जो अपने बच्चों को ग्रेजुएट के बाद किसी स्पेशलाइज्ड कोर्स के जरिए अच्छे करिअर वाली जॉब में देखना चाहते हैं। वे सफलता के डिजिटल स्किल कोर्सेज में अपने बच्चों का दाखिला जरूर कराएं। क्योंकि यहां गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी से मिली मेंटरशिप और ऑन जॉब ट्रेनिंग के जरिये युवा कम समय में ही आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर रहे हैं।प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 100 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
डिजिटल मार्केटिंग में प्रोफेशनल कॅरिअर
कॅरिअर - सालाना पैकेजडिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - 7 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर - 4 लाख
एसईओ मैनेजर - 5.15 लाख
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर - 9 लाख
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर - 16 लाख
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर - 10 लाख
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
सफलता के प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की तरह डिजिटल सेक्टर की अन्य कंपनियां युवाओं को इस तरह का प्रोग्राम 1 लाख रुपये तक में दे रही हैं। लेकिन सफलता ने अमर उजाला पाठकों के लिए 5 महीने के इस प्रोग्राम की फीस सिर्फ 49,999 रुपये रखी है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं 3 महीने के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस 19,999 रुपये है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 युवा इस कोर्स की फीस में भी 4000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इन कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
- आगरा 7037008730
- कानपुर 7753800444
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।