Live
IND-PAK Tension Live: स्वास्थ्य मंत्रालय ने रद्द कीं छुट्टियां; पीएम और रक्षा मंत्री ने हालात की समीक्षा की
India Pakistan War Latest News Updates : ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और उसके रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बड़े भाई ने कूटनीतिक समाधान तलाशने को कहा है। जानें पल पल के अपडेट...


लाइव अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पंजाब के तरनतारन में भी दहशत का माहौल है। हवेलियां गांव के सिंह सभा गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को अमृतसर के गुरुद्वारा रामसर साहिब में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस कदम को लेकर स्वर्ण मंदिर के प्रबंधक राजिंदर सिंह ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के सदस्यों ने गांवों का दौरा किया है। गुरुद्वारा के ग्रंथियों की सहमति के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। यह सीमा से सटा हुआ गांव है...श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को अमृतसर के गुरुद्वारा रामसर साहिब में पहुंचाया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के साथ उपजे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। स्टेशन अवकाश भी नहीं मिलेगा। अपरिहार्य स्थितियों में चिकित्सा आधार पर छुट्टी मिलेगी। पहले से स्वीकृत छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। जो अधिकारी छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है।
पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी ने आज एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के साथ बैठक की। बैठक में तीनों सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
PM Narendra Modi met a group of armed forces veterans today. PM had an extensive interaction with veterans on various issues on the current situation
— ANI (@ANI) May 9, 2025
This included former Air Force Chiefs, Army Chiefs, Navy Chiefs and other veterans who have extensively served the country. pic.twitter.com/Iit0cRs1tk
सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइलों को लॉन्च करके तनाव बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, हर मिसाइल को बेअसर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक मिसाइलों को नाकाम करने के लिए एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल सिस्टम, बराक-8 मिसाइल, आकाश मिसाइल और डीआरडीओ की ड्रोन रोधी तकनीकों का इस्तेमाल पाक के हमले को विफल किया गया। पाकिस्तानी हमले के लिए भारत की तीव्र, समन्वित प्रतिक्रिया से भारतीय वायु रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र की ताकत का पता चलता है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, कल रात पाकिस्तान ने भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाई की। भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक तरीके से जिम्मेदारी भरा और माकूल जवाब दिया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के इन हमलों का पाकिस्तानी राज्य मशीनरी (सरकार) आधिकारिक और स्पष्ट रूप से खंडन कर रही है, जो हास्यास्पद है। इससे उनका कपट सामने आ गया है। विदेश सचिव ने पाकिस्तान के इस बर्ताव को फरेब का एक और उदाहरण बताया।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "... These provocative and escalatory actions taken by Pakistan last night were targeted at Indian cities and civilian infrastructure in addition to military establishments. Indian armed forces responded proportionately,… pic.twitter.com/11bXPv7Jt4
— ANI (@ANI) May 9, 2025
बकौल कर्नल सोफिया, पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए। इनमें एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सफल रहा। कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उड़ी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल कर नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी की। भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी बड़ा नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार फिर से सामने आया जब 7 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे असफल और अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। वह ढाल की तरह इसका इस्तेमाल कर रहा है। उसे पता है कि भारत पर हमला करने से भारत की एयर डिफेंस तीव्र प्रतिक्रिया देगा।
कर्नल सोफिया ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की नीयत से पूरी पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलाबारी भी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर- लेह से लेकर सरक्रीक तक 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल कर घुसपैठ का प्रयास किया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों से कई ड्रोन मार गिराए। बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य देश की वायुरक्षा प्रणालियों का परीक्षण और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में तुर्की के ड्रोन होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद रात में पाकिस्तान के सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की। उसे निष्क्रिय कर दिया गया।

- भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने तुर्की से मिले ड्रोन का इस्तेमाल किया।
- भारत ने सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट किया।
- पाकिस्तान नागरिक विमानों का ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
- भारत पर हमले की तीव्र प्रतिक्रिया होगी, ये पाकिस्तान जानता है।
- पंजाब के बठिंडा में कई ड्रोन के मलबे मिले हैं।
- पाकिस्तानी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के 4 वायु रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे; एक ड्रोन ने एडी रडार प्रणाली को नष्ट कर दिया।
रक्षा सूत्र के हवाले से जारी एक वीडियो में समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, कल रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 500 ड्रोन लॉन्च किए। लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर इन ड्रोन्स को देखा गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन से नष्ट किया गया। करीब 20 ड्रोन सॉफ्ट किल के जरिए गिराए गए। अधिकांश ड्रोन बिना हथियारों के थे। ड्रोन में कैमरे लगे थे। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने भारतीय भूभाग का जायजा लेने के लिए इनका इस्तेमाल किया। संभवतः इनके इस्तेमाल से वे अपने ग्राउंड स्टेशनों पर फुटेज रिले कर रहे थे। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया। इनसे बुनियादी ढांचे को नुकसान हो सकता था।
Pictures of drone parts recovered after they were shot down by Indian air defence systems last night.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Source: Defence Sources) pic.twitter.com/QFlrvTTrld
ड्रोन के पुर्जों की तस्वीरें भी सामने आईं
भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने जिन ड्रोन्स को मार गिराया, उनके पुर्जों की तस्वीरें सामने आई हैं।
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बड़े भाई नवाज शरीफ ने कूटनीतिक समाधान तलाशने की नसीहत दी है। उन्होंने तनाव कम करने के रास्ते तलाशने की बात भी कही है।