सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CAT 2024: Last date for exam registration extended, now opportunity to apply till 20 September

CAT 2024: परीक्षा के पंजीकरण की बढ़ाई अंतिम तिथि, अब 20 सितंबर तक आवेदन का मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Fri, 13 Sep 2024 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार

CAT 2024: CAT परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब 20 सितंबर तक इस परीक्षा के आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

CAT 2024: Last date for exam registration extended, now opportunity to apply till 20 September
बढ़ाई अंतिम तिथि - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें कैट फॉर्म 2024 भरने का एक और मौका मिल रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए।
Trending Videos


आवेदन शुल्क
सीएटी 2024 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदकों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति (PwD) आवेदकों को 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


परीक्षा
कैट परीक्षा 2024 24 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आईआईएम में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल कैट परीक्षा आयोजित की जाती है। कैट स्कोर का उपयोग गैर-आईआईएम द्वारा पेश किए जाने वाले प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए भी किया जाता है।

CAT 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन 
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन पत्र भरें। 
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ को सेव करें। 
  • अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed