सब्सक्राइब करें

CBSE Result Date Live: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार, पिछले साल 13 मई को हुआ था जारी; पढ़ें ताजा अपेडट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 09 May 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

CBSE Class 10th 12th Result 2025 Date Time cbse.gov.in Live Updates: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 42 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक अब परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, डिजिलॉकर और उमंग ऐप जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे।

हाल ही में, सीबीएसई ने सभी छात्रों और अभिभावकों को सचेत किया है कि एक फर्जी नोटिस फैलाया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि परिणाम को दो हिस्सों में घोषित किया जाएगा और डिजिलॉकर एक्सेस कोड की "नई पद्धति" और "नए गठन" का उपयोग किया जाएगा। यह नोटिस झूठा है, और छात्र इस प्रकार के किसी भी धोखाधड़ी से बचें।

हम आपको सीबीएसई परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी और अपडेट समय-समय पर प्रदान करते रहेंगे, ताकि आप किसी भी अफवाह से बच सकें।
 

CBSE Board Result 2025 Live Class 10th 12th Result Date cbse.gov.in CBSE Board Exam 10th Ka Result Kab Aaega
सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं परिणाम - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:36 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: जानें सीबीएसई का ग्रेडिंग सिस्टम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम के साथ छात्र अपने प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेड और ग्रेड पॉइंट्स भी देख सकेंगे। सीबीएसई का ग्रेडिंग सिस्टम छात्रों के प्रदर्शन को अलग-अलग श्रेणियों में बांटता है ताकि मूल्यांकन अधिक व्यापक और समावेशी हो। नीचे दी गई तालिका से आप आसानी से समझ सकते हैं कि किस रेंज के अंक पर कौन सी ग्रेड और ग्रेड पॉइंट मिलता है:
अंक सीमा ग्रेड ग्रेड पॉइंट
91–100 A1 10
81–90 A2 9
71–80 B1 8
61–70 B2 7
51–60 C1 6
41–50 C2 5
31–40 D 4
21–30 E1
04:07 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: अंकों का सत्यापन

सीबीएसई 12वीं परिणाम जारी होने के बाद, बोर्ड उम्मीदवारों को अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की सुविधा देता है। ये सेवाएं उन छात्रों के लिए हैं जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं और मूल्यांकन में पारदर्शिता चाहते हैं। हर सेवा के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है और आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर ही स्वीकार किए जाते हैं। 
03:09 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: स्कूल-वार प्रदर्शन रिपोर्ट में क्या होगा शामिल

सीबीएसई 12वीं परिणाम घोषित होने के बाद, बोर्ड जल्द ही प्रत्येक संबद्ध स्कूल के लिए स्कूल परिणाम प्रदर्शन रिपोर्ट (SRPR) अपलोड करेगा। इस रिपोर्ट में स्कूल का औसत स्कोर, विषयवार प्रदर्शन और उत्तीर्ण प्रतिशत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।
 
02:26 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें।
  • यहां उपलब्ध कक्षा 10वीं और 12वीं लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लोगिन विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका सीबीएसई परिणाम 2025 स्क्रिन पर दिखेगा।
  • अतं में भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।
01:51 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: कब आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट?

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक रूप से तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। 
01:07 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: रिजल्ट पर ये विवरण होंगे शामिल

स्कोरकार्ड में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे:
  • बोर्ड का नाम
  • परिणाम का नाम
  • रोल नंबर
  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • विषय का नाम और प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • विषय कोड
  • श्रेणी
  • योग्यता स्थिति 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:02 PM, 09-May-2025

CBSE Result 2025: पिछले साल इस दिन आया रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे, ऐसे में छात्र इस साल भी उसी तारीख के आसपास रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कर रहे हैं। 
11:46 AM, 09-May-2025

CBSE: अफवाहों से रहे सावधान

सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को सचेत किया है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 के बारे में एक फर्जी नोटिस फैलाया जा रहा है। इस झूठे नोटिस में दावा किया गया है कि परिणाम को दो हिस्सों में घोषित किया जाएगा और इसके लिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड की "नई पद्धति" और "नए गठन" का उपयोग किया जाएगा। बोर्ड ने इस नोटिस को पूरी तरह से झूठा और आधारहीन बताया है और छात्रों से आग्रह किया है कि वे केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत प्लेटफार्मों से ही परिणाम संबंधी जानकारी प्राप्त करें। पूरी खबर यहां पढ़ें..
11:17 AM, 09-May-2025

CBSE: पिछले साल इस दिन जारी हुआ रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम 13 मई, 2024 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स पर तय समय पर देख सकेंगे।
10:37 AM, 09-May-2025

CBSE Result: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे:
  • cbse.gov.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbseresults.nic.in
छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।
Load More
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed