Podcast: पॉडकास्ट पर मिलेगा करिअर मंत्र, नौवीं से स्नातक के छात्रों को फैकल्टी से मिलेगा मार्गदर्शन
Educational Podcast: अब छात्र अपने करिअर को लेकर सही दिशा चुनने के लिए पॉडकास्ट का सहारा ले सकेंगे। इस पहल के तहत कक्षा 9वीं से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थियों को विशेषज्ञ फैकल्टी से ऑडियो माध्यम से मार्गदर्शन मिलेगा।


विस्तार
Career Guidance: आईआईटी मद्रास की फैकल्टी अब नौवीं से लेकर स्नातक के छात्रों को करिअर चुनने में मदद करेगी। इसके लिए संस्थान पूर्व छात्रों की मदद से एक पॉडकास्ट तैयार किया। इसमें छात्रों को उनकी पसंद के आधार पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर महेश पंचाग्नुला ने यह पॉडकास्ट तैयार किया है। पहले चरण में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में भेजे गए सवालों के जवाब हर हफ्ते आईआईटी मद्रास के यू-ट्यूब पॉडकास्ट पर मिलेंगे। इसमें छात्रों के साथ अभिभावक भी जुड़ सकते हैं।
पॉडकास्ट की शुरुआत में कृषि इंटेलिजेंस और एआई पर फोकस
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर यी कासकोटी ने बृहस्पतिवार को पॉडकास्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्री कामकोटी ने कहा, हम होनहार छात्रों के लिए उनकी मनपसंद विषय पढ़ने में मदद करेंगे। हमारा मकसद, छात्रों को उनके जुनून के साथ पसंदीदा विषयों में भविष्य चुनने में मदद करना है, ताकि बिना किसी दबाव के वे अपनी पसंद के क्षेत्र में करियर बना सकें।
उन्होंने कहा, अब तक अभिभावक और छात्र बिना सोचे समझे किसी भी क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का फैसला ले लेते थे, लेकिन अब बच्चे की पसंद के आधार पर उसे भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
पहले एपिसोड में आईएसआई बंगलूरू की प्रोफेसर मधुरा स्वामीनाथन ने एग्रीकल्चरल (कृषि) इंटेलिजेंस और आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर बलरामन रविंद्रन ने एआई और डाटा साइंस की जानकारी दी।