सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Centre to set up 100 new sainik schools across country through PPP model, Said Arunachal minister Sona

Sainik School: देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू; अरुणाचल प्रदेश के मंत्री ने दी जानकारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 08 Mar 2025 03:48 PM IST
सार

Sainik School: केंद्र सरकार देश में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की तैयारी में है। अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने यह जानकारी दी है। ये स्कूल सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे।
 

विज्ञापन
Centre to set up 100 new sainik schools across country through PPP model, Said Arunachal minister Sona
Pasang Dorjee Sona, Minister - फोटो : X(@pasang_sona)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sainik Schools: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के माध्यम से देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने सदन को दी।



तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग (TCL) जिलों में सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए सरकार की कार्ययोजना के संबंध में निर्दलीय विधायक लाइसम सिमाई द्वारा उठाए गए प्रश्न के उत्तर में सोना ने कहा, "ऐसे संस्थानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों, निजी संस्थानों और राज्य सरकार के स्वामित्व वाले स्कूलों के साथ साझेदारी के माध्यम से नए स्कूल की स्थापना संबद्धता के आधार पर की जाएगी।"

विज्ञापन
विज्ञापन

मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे ये स्कूल

मंत्री ने बताया, "ये स्कूल मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे। सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा जिला मजिस्ट्रेटों और कलेक्टरों को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है।"

उन्होंने इच्छुक पक्षों से एक निर्दिष्ट वेब पोर्टल के माध्यम से संबद्धता के लिए आवेदन करने को भी कहा।

उन्होंने कहा, "आवेदनों का मूल्यांकन सोसायटी द्वारा उसकी नीतियों, दिशा-निर्देशों, समझौता ज्ञापन तथा नियमों एवं विनियमों के अनुपालन के आधार पर किया जाएगा।"

सोना ने बताया कि सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के विवेक पर स्थापित किए जा रहे हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शुरू में टीसीएल क्षेत्र में सैनिक स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई थी। लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इसके बजाय पूर्वी सियांग जिले के निगलोक में सैनिक स्कूल (संचालनशील) की अनुमति दे दी।

सैनिक स्कूल के बारे में

सैनिक स्कूल छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करते हैं। ये स्कूल सैनिक स्कूल सोसायटी के अधीन काम करते हैं, जिसका नियंत्रण रक्षा मंत्रालय के पास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed