सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CUET PG 2025 exam from tomorrow; Check NTA's guidelines,shift timings and other details

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा कल; अच्छे से समझ लें गाइडलाइंस, वरना बाद में हो सकती है परेशानी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 12 Mar 2025 12:32 PM IST
सार

CUET PG 2025 Exam Guidelines: सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन कल, यानी 13 मार्च से होने जा रहा है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें यहां बताए गए परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश अच्छे से समझ लेने चाहिए।
 

विज्ञापन
CUET PG 2025 exam from tomorrow; Check NTA's guidelines,shift timings and other details
Guidelines, दिशा-निर्देश - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 13 मार्च से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 आयोजित करेगी। परीक्षा प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त होगी। एनटीए के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

Trending Videos


जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा दिवस से जुड़े कुछ नियम अवश्य जान लेने चाहिए, ताकि बाद में कोई असुविधा न हो। 312 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। CUET PG 2025 में 157 पाठ्यक्रम होंगे और 190 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए अंक स्वीकार करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

एडमिट कार्ड हो चुका है जारी

सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए शहर की सूचना पर्ची सभी परीक्षा दिवसों के लिए जारी कर दी गई है। एडमिट कार्ड 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए उपलब्ध हैं। परीक्षा दिवस के लिए प्रवेश पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए यदि किसी उम्मीदवार ने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, तो वह तुरंत आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG से इसे डाउनलोड कर ले।

CUET PG 2025 Shift Timing: शिफ्ट का समय

शेड्यूल के अनुसार, 14, 17 और 20 मार्च को कोई परीक्षा नहीं है। परीक्षा समय के अनुसार, सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर की शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम की शिफ्ट शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट ले जाना आवश्यक होगा।

CUET PG 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

सीयूईटी पीजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। कुल 300 अंकों की परीक्षा है। अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तरों के लिए 1 अंक काटा जाएगा। प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।

CUET PG 2025: इस बार हुए ये बदलाव

  • एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 में परीक्षा पैटर्न, पेपरों की संख्या, परीक्षा अवधि और परीक्षा केंद्रों सहित कई बदलाव किए हैं। बदलाव की घोषणा एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद की गई है ।
  • सीयूईटी पीजी 2025 में किए गए परिवर्तनों में परीक्षा अवधि को 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट करना, एमसीए पाठ्यक्रम में विषयों को जोड़ना, सीयूईटी पीजी 2025 पंजीकरण शुल्क में वृद्धि और परीक्षा शहर के विकल्प को बढ़ाकर चार करना शामिल है।
  • भारत में परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाकर 285 कर दी गई है। 27 अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्र हैं जिनमें 3 नए जोड़े गए केंद्र- अबू धाबी (यूएई), ओस्लो (नॉर्वे) और फ्रैंकफर्ट/बर्लिन (जर्मनी) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed