DU Exam Delay: डीयू में समय से नहीं पहुंचा पेपर, देर से शुरू हुई परीक्षा; कुछ विद्यार्थियों की छूटी
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय पर नहीं पहुँचने के कारण परीक्षाएं देर से शुरू हुईं। अधिकारियों ने कहा है कि जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई, वे इसे जनवरी में दे सकते हैं।
विस्तार
DU Students: दिल्ली विश्वविद्यालय में इस सप्ताह शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रश्न पत्र समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण से शनिवार को कुछ सेंटरों पर परीक्षा देर से शुरू हुई। जबकि कुछ सेंटरों पर लंबे इंतजार के बाद भी परीक्षा शुरू न होने के कारण छात्र परीक्षा देने से चूक गए। इन छात्रों की परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह तक होगी। डीयू परीक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने का कारण लॉजिस्टिकल समस्या बता रहा है।
डीयू में दस दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षा शुरू है। पहले दिन भी कुछ विषयों के प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे, इस कारण से छात्रों को काफी परेशानी हुई थी। वहीं शनिवार को भी यही स्थिति रही। सुबह की पाली में कुछ सेंटरों पर परीक्षा दो-दो घंटे की देरी से शुरू हुई। जो परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरु होनी थी वह दोपहर 12:20 पर शुरु हो सकी।
डीयू के परीक्षा नियंत्रक ने जारी की अधिसूचना
छात्रों की परेशानी के मद्देनजर शाम को डीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ गुरप्रीत सिंह टुटेजा की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई। इसमें कहा गया कि शनिवार को सुबह की पाली में पेपर होने थे। उन्होंने कहा कि कुछ लॉजिस्टिकल दिक्कतों के कारण कुछ पेपर भेजे नहीं जा सके, इस कारण से परीक्षा केंद्रों पर उन्हें नहीं करवाया जा सका। अधिसूचना में कहा गया कि इस समस्या को बाद में ठीक कर प्रश्न पत्र सफलतापूर्वक भेज दिए गए।