Union Budget: बजट के बाद युवाओं से सीधा संवाद, 30 कॉलेज छात्रों से बात करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Union Budget 2026-27: केंद्रीय बजट 2026-27 पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 30 कॉलेज छात्रों से सीधा संवाद करेंगी।
विस्तार
Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश होने के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30 कॉलेज छात्रों से बातचीत करेंगी। सीतारामण 1 फरवरी को अपना रिकॉर्ड नौवां बजट पेश करने जा रही हैं, जिसमें दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत, कॉलेज के छात्रों को लोकसभा गैलरी से केंद्रीय बजट की लाइव प्रस्तुति देखने का भी मौका मिलेगा, जिससे उन्हें वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाही में से एक को देखने का अवसर मिलेगा।
इसमें कहा गया है कि छात्र भारत के विभिन्न राज्यों से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित कई शैक्षणिक विषयों से आते हैं।
वित्त मंत्री छात्रों से करेंगी बजट पर चर्चा
छात्र कर्तव्य भवन-1 स्थित वित्त मंत्रालय का दौरा भी करेंगे और मंत्रालय के कामकाज, नीति निर्माण प्रक्रियाओं और राष्ट्र निर्माण में संस्थानों की भूमिका को समझने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
बाद में शाम को सीतारमण छात्रों से बातचीत करेंगी और बजट की प्रमुख प्राथमिकताओं, भारत के भविष्य के लिए इसके दृष्टिकोण और युवाओं पर इसके प्रभावों पर खुलकर चर्चा करेंगी। इसमें कहा गया है कि छात्र भी अपने विचार, दृष्टिकोण और आकांक्षाएं साझा करेंगे और युवाओं और राष्ट्र के बारे में अपने विचार रखेंगे।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को वित्त, अर्थशास्त्र, शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जागरूकता प्रदान करना है, साथ ही भारत की वित्तीय और संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की सूचित और रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
इसमें कहा गया है कि इसमें आगे कहा गया है कि बजट तैयार करने के दौरान, विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं सहित नागरिकों से कई तरह के सुझाव मांगे गए हैं, जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में परिलक्षित होंगे।
