AIIMS: राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर केंद्रित रहा एम्स का शोध दिवस, उपलब्धियों-नवाचारों की हुई प्रस्तुत
AIIMS Research Day: एम्स में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को केंद्र में रखते हुए शोध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान ने अपनी प्रमुख उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े नवाचारों को साझा किया।
विस्तार
AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने शुक्रवार को इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर फोकस के साथ एम्स रिसर्च डे 2026 मनाया। इस मौके पर संस्थान ने अपनी रिसर्च की उपलब्धियों को दिखाया और स्वास्थ्य से जुड़े नए इनोवेशन पर फोकस किया। एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह दिन युवा रिसर्चर्स को प्रोत्साहन देता है और रिसर्च को देश की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं से जोड़ता है।
उन्होंने दावा करते हुए बताया कि एम्स में अभी 1,000 से ज्यादा फंडेड प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है। यहां के 57 वैज्ञानिक दुनिया के टॉप 2 प्रतिशत रिसर्चर्स में शामिल हैं। मुख्य अतिथि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के डॉ. शिवकुमार कल्याणरामन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की रिसर्च में भूमिका पर बात की।
एम्स और आईआईटी दिल्ली ने दिया रोबोटिक अल्ट्रासाउंड
कार्यक्रम में एक मुख्य आकर्षण टेलीरोबोटिक अल्ट्रासाउंड का लाइव डेमो था। यह तकनीक एम्स और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर बनाई है। इससे डॉक्टर हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी अल्ट्रासाउंड कर सकते हैं। रोबोटिक हाथ की मदद से रियल-टाइम जांच होती है, जो पेट, दिल और खून की नसों की जांच में मदद करती है।
