NIFTEE Exam 2026: एनआईएफटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कहां होगा आपका एग्जाम
NIFTEE 2026 City Slip: एनटीए ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान प्रवेश 2026 के लिए शहर सूचना पर्ची जारी की है। पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 31 जनवरी तक अपने लेखक विवरण जमा करना अनिवार्य है।
विस्तार
NIFTEE 2026 City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान प्रवेश परीक्षा (NIFTEE) 2026 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in या exams.nta.nic.in/niftee से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने पीडब्ल्यूबीडी (Benchmark Disability) और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे 31 जनवरी तक अपने लेखक/सहायक विवरण समय पर जमा कर दें।
परीक्षा तिथि और शेड्यूल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए NIFTEE 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) और पेपर आधारित (PBT) दोनों मोड में होगी। परीक्षा का पहला शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
यह केवल परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन की अग्रिम सूचना है, ताकि उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार तैयारी कर सकें। NIFTEE-2026 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
दिव्यांग/दिव्यांग उम्मीदवार जो अपने साथ लेखक रखना चाहते हैं, उन्हें 29 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के दौरान पोर्टल पर लॉगिन कर लेखक का विवरण पंजीकृत करना होगा। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करें और डैशबोर्ड पर "लेखक का विवरण पंजीकृत करें" विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड/जांचने में किसी भी कठिनाई के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या nift@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।