NEET PG Counselling: नीट पीजी राउंड-3 च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ी, 30 जनवरी सुबह आठ बजे तक मौका
NEET PG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड-3 के लिए चॉइस फिलिंग की समयसीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 30 जनवरी 2026 सुबह 8 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। इस फैसले से उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो अब तक अपने विकल्प भर नहीं पाए थे।
विस्तार
NEET PG Counselling 2025 Round 3: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटा नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग की समयसीमा बढ़ा दी है। एमसीसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अब उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 सुबह 8 बजे तक राउंड 3 के लिए कॉलेज और कोर्स की पसंद भर सकते हैं। चॉइस लॉकिंग 29 जनवरी शाम 6 बजे से शुरू होगी। सीट अलॉटमेंट की संशोधित तारीख जल्द जारी होगी।
चॉइस लॉकिंग का शेड्यूल भी जारी
एमसीसी ने चॉइस फिलिंग के साथ-साथ चॉइस लॉकिंग की तारीख और समय भी स्पष्ट कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार:
- चॉइस लॉकिंग 29 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे से शुरू होगी
- 30 जनवरी 2026 सुबह 8 बजे तक चॉइस लॉक की जा सकेगी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते अपने विकल्प लॉक कर दें, क्योंकि तय समय के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?
एमसीसी ने फिलहाल राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की नई तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, चॉइस फिलिंग की अवधि बढ़ने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कमेटी जल्द ही संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी।
सीट अलॉटमेंट का परिणाम पूरी तरह उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों और उपलब्ध सीटों पर आधारित होगा। इसलिए सही प्राथमिकता क्रम में विकल्प भरना बेहद जरूरी है।
उम्मीदवारों को क्या सलाह?
नीट पीजी काउंसलिंग के इस अहम चरण में उम्मीदवारों को चाहिए कि वे:
- कॉलेज और कोर्स की जानकारी पहले से जांच लें
- अपनी रैंक और पिछले वर्षों के कट-ऑफ को ध्यान में रखकर विकल्प भरें
- चॉइस लॉक करने से पहले दोबारा विकल्पों की समीक्षा जरूर करें
एमसीसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही भरोसा करें और किसी भी अफवाह या अनधिकृत सूचना से बचें।
नीट पीजी राउंड 3 चॉइस फिलिंग ऐसे करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग कर सकते हैं:
- नीट पीजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Candidate Login” पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- चॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज और कोर्स चुनें।
- विकल्प सेव करें और सबमिट करें।
नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 से जुड़ी सभी नई जानकारियां, संशोधित शेड्यूल और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।