CUET PG Correction Window: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन सुधार विंडो की एक्टिव, इस तारीख तक करें संशोधन
CUET PG 2026 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। पंजीकृत उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी संशोधन कर सकते हैं।
विस्तार
CUET PG Correction Window: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी, 28 जनवरी 2026 से सक्रिय कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दर्ज विवरणों में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
यह सुधार सुविधा 30 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर जरूरी अपडेट पूरा कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या न हो।
30 जनवरी के बाद नहीं मिलेगा कोई मौका
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि 30 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी सुधार के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू होता है, तो उसका भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा। उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुधार सुविधा केवल एक बार ही दी जा रही है, इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यंत सावधानी के साथ संशोधन करें, क्योंकि इसके बाद कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।
किन विवरणों में कर सकते हैं बदलाव?
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल पता
- स्थायी व वर्तमान पता
- फोटो (इमेज अपलोड)
- हस्ताक्षर (इमेज अपलोड)
इन विवरणों में नहीं कर सकते हैं बदलाव
- उम्मीदवार का नाम/पिता का नाम/माता का नाम (इनमें से कोई एक)
- जन्म तिथि
- लिंग
- श्रेणी
- उप-श्रेणी / दिव्यांगजन
- परीक्षा पत्र (पेपर) कोड
- परीक्षा शहर का चयन*
- पहचान संबंधी विवरण (केवल उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने आधार के अलावा किसी अन्य पहचान पत्र से पंजीकरण किया है)
आवेदन में संशोधन के नियम और शर्तें
उम्मीदवारों को अपने आवेदन में विषय, परीक्षा, कार्यक्रम या पाठ्यक्रम बदलने का विकल्प केवल संशोधन अवधि तक मिलेगा। अगर इससे शुल्क में बदलाव होता है, तो उम्मीदवार को लागू अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा। ये संशोधन केवल तभी लागू होंगे जब अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किया जाएगा। परीक्षा पत्रों की कमी के लिए कोई शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को यह सुविधा केवल एक बार ही मिलेगी। एक बार संशोधन करके फॉर्म जमा करने के बाद इसे फ्रीज कर दिया जाएगा।