सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Over 25 schools in Chandigarh receive bomb threat emails; students, staff evacuated

School Bomb Threat: चंडीगढ़ के 25 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 28 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Chandigarh School: चंडीगढ़ के 25 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
 

Over 25 schools in Chandigarh receive bomb threat emails; students, staff evacuated
Bomb Threat - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

School Bomb Threat: बुधवार को चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए, जिसके चलते छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाला गया और पुलिस अधिकारियों ने तोड़फोड़ विरोधी जांच शुरू की। चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने कहा कि अब तक 10 स्कूलों में तोड़फोड़ विरोधी जांच की गई है, जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और बाकी स्कूलों में भी इसी तरह की जांच जारी है।

Trending Videos


बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेलोंकी एक श्रृंखला के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को शांत रहने और घबराहट न करने की सलाह दी।

स्कूलों में धमकी के बाद पुलिस और बम निरोधक टीम ने की तलाशी

स्कूल अधिकारियों द्वारा बुधवार सुबह बम से संबंधित धमकी भरे ईमेल की सूचना पुलिस को देने के बाद, पुलिस स्कूल परिसर पहुंची और शिक्षण संस्थानों की गहन तलाशी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन


सेक्टर 25, 19, 45, 16 और अन्य क्षेत्रों में स्थित कई सरकारी और निजी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। स्कूल जा रहे छात्रों को वापस घर भेज दिया गया।

स्कूल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बुधवार सुबह बम से संबंधित धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए और उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बम निरोधक और खोजी कुत्तों की टीमें तलाशी के लिए स्कूल परिसर में भेजी गईं।

पुलिस और बम निरोधक दल ने किया सतर्क

पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी कौर ने बताया कि उन्हें 26 स्कूलों से बम से संबंधित धमकी भरे ईमेल के बारे में फोन आए। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल, दमकलकर्मी, एम्बुलेंस और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि ईमेल जीमेल अकाउंट से प्राप्त हुए थे और चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच कर रही है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ईमेल स्कूलों को संबोधित था।

एसएसपी ने बताया कि सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी ने कहा कि जिन स्कूलों को बम से संबंधित धमकी भरे ईमेल नहीं मिले हैं, वे खुले हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि धमकी भरे कॉल आने पर वे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें।

चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों और अभिभावकों से शांत रहने की अपील की

चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों को शांत रहने और अनावश्यक दहशत न फैलाने की सलाह दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "यदि कोई धमकी भरा ईमेल या संदेश प्राप्त होता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए, ताकि स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उचित कार्रवाई की जा सके।"

बयान में आगे कहा गया है कि स्कूलों को बिना सत्यापन के छुट्टियां घोषित न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ऐसा करने से छात्रों, अभिभावकों और आम जनता में अनावश्यक दहशत फैल सकती है।

इस बीच, चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों को मिले बम से संबंधित धमकी भरे ईमेल के संबंध में अभिभावकों और नागरिकों से शांत रहने का अनुरोध किया जाता है।

यह घटना पंजाब के अमृतसर, जालंधर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला में हुई इसी तरह की घटनाओं के ठीक बाद हुई है, जहां कुछ स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed