OJEE 2026: मई में होगी ओडिशा जेईई परीक्षा, 28 जनवरी से शुरू होगा पंजीकरण; कैलेंडर में नोट करें सभी तिथियां
OJEE 2026: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजन 4, 5, 7, 8 और 9 मई 2026 को सीबीटी मोड में किया जाएगा। ओजेईई कमेटी ने नोटिस जारी कर तिथियां सूचित की हैं। पंजीकरण प्रक्रिया कल, यानी 28 जनवरी से शुरू होने वाली है।
विस्तार
OJEE 2026 Registration: ओडिशा में उच्च शिक्षा में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (OJEE) कमेटी ने ओजेईई 2026 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 28 जनवरी से शुरू होगी।
ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2026 से 22 मार्च 2026 तक किए जा सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आधिकारिक नोटिस का पीडीएफ नीचे उपलब्ध है...
OJEE 2026 Exam Date: परीक्षा कब होगी?
ओजेईई कमेटी के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में मई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 4 मई, 5 मई, 7 मई, 8 मई और 9 मई 2026 को किया जाएगा।
यह परीक्षा ओडिशा के सरकारी और निजी संस्थानों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
किन कोर्सेज के लिए होगी प्रवेश परीक्षा?
ओजेईई परीक्षा के जरिए निम्नलिखित कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा:
- एमसीए और एमएससी (कंप्यूटर साइंस)
- एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए
- एमटेक और एमटेक (पार्ट-टाइम)
- एमआर्च और एम प्लान
- एमफार्मा, बी फार्मा और बीएससी नर्सिंग
- बी-कैट
- बीटेक और बीफार्मा में लेटरल एंट्री
- डिप्लोमा प्रोग्राम्स
इन सभी कोर्सेज में प्रवेश ओडिशा के सरकारी और निजी संस्थानों में होगा।
OJEE 2026 Eligiblity: पात्रता मानदंड
ओजेईई 2026 के लिए अलग-अलग कोर्सेज के अनुसार पात्रता तय की गई है।
- अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।
- लेटरल एंट्री कोर्सेज के लिए डिप्लोमा या संबंधित स्नातक डिग्री आवश्यक है।
- पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीटेक, बीआर्च, बी प्लान, इंटीग्रेटेड एमएससी और मेडिकल कोर्सेज (MBBS, BDS, BAMS, BHMS) में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली जेईई मेन 2026 या नीट यूजी 2026 परीक्षा में शामिल होना और क्वालिफाई करना अनिवार्य होगा।
बाहर के राज्यों के छात्रों के लिए नियम
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि ओडिशा के बाहर के छात्र सरकारी कॉलेजों में दाखिले के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, वे निजी कॉलेजों में अधिकांश कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन नर्सिंग कोर्सेज इसके दायरे से बाहर रहेंगे। यह नियम ओडिशा सरकार की नीतियों के अनुसार लागू होगा।
OJEE 2026 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा का पेपर 120 प्रश्नों का होगा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे तय की गई है।
- बीटेक के पेपर में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- बीफार्मा के पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या जीवविज्ञान शामिल होंगे।
- एमसीए के लिए पेपर दो सेक्शन में होगा- कंप्यूटर अवेयरनेस और गणित, दोनों से 60-60 प्रश्न।
- एमबीए के पेपर में चार सेक्शन होंगे-
- एनालिटिकल और लॉजिकल रीजनिंग
- क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स
- वर्बल रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन
- जनरल अवेयरनेस और फंडामेंटल्स
मार्किंग स्कीम
हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। यानी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।
जो उम्मीदवार ओजेईई 2026 के जरिए ओडिशा के विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें।