सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IISc Bangalore to Offer BTech Admission Through JoSAA 2026 Based on JEE Advanced Rank

JEE: जेईई अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट! IISc में प्रवेश का रास्ता खुला, जोसा काउंसलिंग के जरिए होगा दाखिला

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 28 Jan 2026 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार

JEE Advanced 2026: आईआईएससी बेंगलुरू ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से बीटेक कोर्स में दाखिला जोसा काउंसलिंग के जरिए देने का फैसला किया है। यह जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
 

IISc Bangalore to Offer BTech Admission Through JoSAA 2026 Based on JEE Advanced Rank
IISc - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप इस साल जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। बीटेक में दाखिले को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है, जो लाखों इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को सीधे प्रभावित करेगा।

Trending Videos

जोसा (JoSAA) से होगा आईआईएससी में एडमिशन

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरू ने अब जोसा काउंसलिंग के जरिए बीटेक कोर्स में प्रवेश देने का फैसला किया है। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगी। इसका मतलब यह है कि अब आईआईएससी बेंगलुरू के बीटेक प्रोग्राम में दाखिला जेईई एडवांस्ड 2026 की रैंक के आधार पर जोसा 2026 के माध्यम से मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

जेईई एडवांस्ड 2026 की वेबसाइट पर है सूचना

इस फैसले की आधिकारिक जानकारी जेईई एडवांस्ड 2026 की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी गई है। वेबसाइट के “Important Announcements” सेक्शन में बताया गया है कि जोसा 2026 में आईआईएससी बेंगलुरू को शामिल किया गया है।

अब तक जोसा के जरिए आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिले होते थे, लेकिन आईआईएससी इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था। लेकिन अब इसमें में प्रवेश का रास्ता खुल गया है।

आईआईएससी में कौन-कौन से यूजी कोर्स हैं?

फिलहाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस दो प्रमुख अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर करता है-

  • बीटेक (मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग)
  • बीएस इन रीसर्च


इनमें बीटेक कोर्स में दाखिला जेईई एडवांस्ड के जरिए होता है, जबकि बीएस इन रिसर्च में प्रवेश आईएटी (IISER Aptitude Test) के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

जोसा क्या है और कैसे करता है काम?

जोसा (Joint Seat Allocation Authority) एक केंद्रीय संस्था है, जो बीई और बीटेक जैसे इंजीनियरिंग अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करती है। जोसा के जरिए सिर्फ ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर ही दाखिले होते हैं। इसमें वही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड दिया हो और निर्धारित कटऑफ या मेरिट लिस्ट में जगह बनाई हो।

पहले आईआईएससी में बीटेक एडमिशन कैसे होता था?

अब तक, यानी 2025 तक, आईआईएससी बेंगलुरू में बीटेक कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया संस्थान खुद संचालित करता था। हालांकि एडमिशन का आधार तब भी जेईई एडवांस्ड स्कोर ही होता था।

लेकिन छात्रों को आईआईएससी की अलग वेबसाइट पर जाकर अलग से आवेदन करना पड़ता था। इसके लिए अलग रजिस्ट्रेशन और चयन प्रक्रिया से गुजरना होता था। जोसा से जुड़ने के बाद यह पूरा सिस्टम अब एक ही प्लेटफॉर्म पर आ जाएगा।

जेईई 2026 से जुड़ी जरूरी तारीखें

  • जेईई मेन 2026 का सेशन-1 आयोजित किया जा चुका है, जबकि सेशन-2 की परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी।
  • वहीं जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा की संभावित तारीख 17 मई 2026 है। भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल 2026 से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शुरू होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed