{"_id":"697c738ec9987e8c680e05ff","slug":"uksssc-204-candidates-excluded-from-recruitment-process-who-did-not-come-for-certificate-verification-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: यूकेएसएसएससी...आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच कराने नहीं आए 204 अभ्यर्थियों को किया भर्ती से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: यूकेएसएसएससी...आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच कराने नहीं आए 204 अभ्यर्थियों को किया भर्ती से बाहर
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रमाणपत्रों की जांच कराने नहीं आए 204 अभ्यर्थी भर्ती से बाहर कर दिए गए। यूकेएसएसएससी ने 1141 अभ्यर्थियों को बुलाया, जिनमें से 937 उपस्थित हुए।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच कराने में अनुपस्थित रहे 204 अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर कर दिया है। ये पूर्व में लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास कर चुके हैं। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल के मुताबिक, विभिन्न विभागों में समूह-ग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक व आवास निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 19 जनवरी को परीक्षा हुई थी।
Trending Videos
28 मार्च को टाइपिंग टेस्ट के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिसके आधार पर टाइपिंग टेस्ट 18 अगस्त से पांच सितंबर के बीच कराया गया था। इन सबके बाद आयोग ने 27 नवंबर को अभिलेखों की जांच के लिए एक सूची जारी की, जिसमें 1141 अभ्यर्थियों को चुना गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: प्रदेश में प्री एसआईआर के तहत एक से 15 फरवरी तक विशेष अभियान, दूसरे चरण में इन पर रहेगा फोकस
आयोग ने एक दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 के बीच अभिलेख सत्यापन कराया। निर्धारित तिथियों पर अपरिहार्य कारणों से जो नहीं आ पाए थे, उन्हें एक जनवरी का एक मौका और दिया गया था। अभिलेख सत्यापन में बुलाए गए 1141 अभ्यर्थियों में से 937 उपस्थित हुए थे, जिनमें से 204 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थिति के आधार पर इन सभी को भर्ती से बाहर कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X