सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   FMGE January 2026 Result Declared, 10,264 Candidates Qualified Out of 43,933

FMGE January 2026 Result: जनवरी सत्र की विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा के नतीजे घोषित; 10,264 उम्मीदवार हुए पास

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 29 Jan 2026 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार

FMGE January Result 2026: एनबीईएमएस ने जनवरी 2026 की विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में 43,933 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 10,264 सफल रहे। कुल पास प्रतिशत 23.37% रहा। योग्य उम्मीदवारों को पास सर्टिफिकेट और प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा।
 

FMGE January 2026 Result Declared, 10,264 Candidates Qualified Out of 43,933
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

FMGE Result 2026: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जनवरी 2026 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos

10,264 उम्मीदवार परीक्षा में सफल

एनबीईएमएस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एफएमजीई जनवरी 2026 परीक्षा में कुल 43,933 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 10,264 उम्मीदवार परीक्षा में सफल घोषित किए गए, जबकि 32,604 उम्मीदवार असफल रहे। इसके अलावा 1,061 उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित थे और 4 उम्मीदवारों का रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पास प्रतिशत रहा 23.37%

परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 23.37 प्रतिशत दर्ज किया गया है। रिजल्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर, 300 में से प्राप्त अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस दिया गया है। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 150 अंक (300 में से) हासिल करना अनिवार्य था।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आगे चलकर पास सर्टिफिकेट और प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके बाद वे भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने की दिशा में अगली प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

17 जनवरी को हुई थी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2026 को किया गया था। यह परीक्षा उन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए होती है, जिन्होंने भारत से बाहर के मेडिकल कॉलेजों से अपनी पढ़ाई पूरी की होती है और भारत में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

आगे क्या?

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब एनबीईएमएस और संबंधित मेडिकल काउंसिल की ओर से आगे की प्रक्रिया, जैसे प्रमाण पत्र जारी होने और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी का इंतजार करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

पिछले सत्र की तुलना में बेहतर रहा रिजल्ट

आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 सत्र में पास प्रतिशत 18.61 प्रतिशत था। इस लिहाज से जनवरी 2026 सत्र में परिणाम में सुधार देखने को मिला है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अब भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पा रहे हैं, जो मेडिकल एजुकेशन की गुणवत्ता और तैयारी के स्तर पर सवाल खड़े करता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं।
  • 'Screening Test' सेक्शन में जाकर FMGE Examinations पर क्लिक करें।
  • 'December' सेक्शन के अंतर्गत Result Link पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर FMGE 2026 का रिजल्ट पीडीएफ दिखाई देगा।
  • Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed