सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   GATE 2025 Exam Starting Tomorrow; Check Guidelines, List of barred Items and Exam Centre Changes

GATE 2025: कल से शुरू हो रही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा, अच्छे से समझ लें गाइडलाइंस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 31 Jan 2025 02:42 PM IST
सार

GATE 2025 Exam: गेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी, 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यहां बताए दिशानिर्देशों को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
 

विज्ञापन
GATE 2025 Exam Starting Tomorrow; Check Guidelines, List of barred Items and Exam Centre Changes
Guidelines, दिशा-निर्देश - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

GATE 2025 Exam Guidelines: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IITR) की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025 Exam) परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा दिवस से जुड़े दिशानिर्देश अच्छे से समझ लेने चाहिए।

Trending Videos

GATE 2025 Exam Schedule: गेट परीक्षा का कार्यक्रम

गेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम निम्न प्रकार है:

परीक्षा तिथि पूर्वाह्न सत्र (सुबह 9:30 - दोपहर 12:30) दोपहर सत्र (दोपहर 2:30 - शाम 5:30)
1 फरवरी, 2025 CS1, AG, MA CS2, NM, MT, TF, IN
2 फरवरी, 2025 ME, PE, AR EE
15 फरवरी, 2025 CY, AE, DA, ES, PI EC, GE, XH, BM, EY
16 फरवरी, 2025 CE1, GG, CH, PH, BT CE2, ST, XE, XL, MN

 

विज्ञापन
विज्ञापन

GATE 2025 Admit Card: डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड

जिन लोगों ने अभी तक अपना हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक पोर्टल gate2025.iitr.ac.in. पर अपना नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर लें। यह परीक्षा के दिन के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज है।

एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट एक मूल या वैध फोटो आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ लाएं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे कुछ परीक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "एडमिट कार्ड तभी मान्य होगा जब उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की छवियां स्पष्ट और सुपाठ्य हों।"

GATE 2025: प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर निम्नलिखित वस्तुएं नहीं ले जानी चाहिए:

  • मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण।
  • कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कागज और मुद्रित/हस्तलिखित पाठ्य सामग्री जैसी स्टेशनरी वस्तुएं सख्त वर्जित हैं।
  • परीक्षा हॉल में पर्स और घड़ी ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी।
  • किसी भी अभ्यर्थी के पास प्रतिबंधित वस्तुएं पाए जाने पर उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

GATE 2025: परीक्षा ड्रेस कोड

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को हल्के और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए। किसी भी तरह की धातु की वस्तु, कोई कपड़ा या धातु युक्त वस्तु पहनने से बचना चाहिए। पुरुष छात्रों को मफलर/टोपी या सिर ढकने के लिए किसी भी तरह का कपड़ा पहनने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें ऐसे कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए जिनमें बहुत ज्यादा जेबें हों। महिला उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का श्रग, स्टोल, दुपट्टा या स्कार्फ पहनने से बचना चाहिए।

आवेदकों को अंगूठी, कंगन, घड़ियां, धूप का चश्मा और बेल्ट सहित किसी भी प्रकार के आभूषण, सामान या आभूषण नहीं पहनने चाहिए। परीक्षा केंद्र में इन वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध है। उम्मीदवार साधारण फ्लिप-फ्लॉप या सैंडल पहन सकते हैं और जूते पहनने से बचें।

परीक्षा केंद्र अपडेट

महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के कारण प्रयागराज परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- GOAPS पोर्टल (goaps.iitr.ac.in) से अपने अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed