सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   HP TET Admit card out at hpbose.org, check exam date here

HP TET Admit Card: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र,15 नवंबर होंगी परीक्षाएं

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 12 Nov 2024 02:40 PM IST
सार

HP TET Admit Card 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नवंबर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे बताए तरीके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर को आयोजित होगी। 

विज्ञापन
HP TET Admit card out at hpbose.org, check exam date here
HP TET 2024 - फोटो : Amar ujala graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

HP TET Admit Card 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hpbose.org) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एचपी टीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियां 15, 17, 24 और 26 नवंबर हैं।



परीक्षा देने वाले किसी भी आवेदक के पास अपना एडमिट कार्ड होना चाहिए। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्थान, रिपोर्टिंग समय और विषय पेपर विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है और यह उम्मीदवारी के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी या विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवारों के लिए, योग्यता स्कोर में 5% की छूट दी जाएगी। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

एचपी टीईटी पेपर पैटर्न
एचपी टीईटी परीक्षा में चार अलग-अलग श्रृंखलाओं में एक प्रश्नपत्र होगा। प्रश्न बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इसमें एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को पेपर 150 मिनट के भीतर हल करना होगा। 

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी लाना होगा। उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hpbose.org) पर जाएं। 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने आवेदन क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा, उसे डाउनलोड कर लें।
  • अंत में अपने रिकॉर्ड के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed