IBPS SO 2025: कल होगी विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती परीक्षा, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें आईबीपीएस की गाइडलाइंस
IBPS SO 2025 Exam: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त को किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी हो चुका है, उम्मीदवारों को इसे परीक्षा के दिन केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा दिवस से जुड़ी गाइडलाइंस जरूर पढ़नी चाहिए।
विस्तार
IBPS SO 2025 Guidelines: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
1007 पदों पर होनी है भर्ती
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। वहीं, मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1007 एसओ पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
IBPS SO 2025 Exam Day Guidelines: परीक्षा दिवस के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो वाली सरकारी पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी। परीक्षा हॉल में प्रवेश केवल इन दस्तावेजों की जांच के बाद ही दिया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। जो उम्मीदवार समय पर नहीं पहुंचेंगे, उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा, परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नोट्स और कैलकुलेटर ले जाना वर्जित है।
IBPS SO Admit Card 2025 Download: एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए SO Admit Card 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे ध्यान से चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें।