ICAI CA September: सीए फाउंडेशन-इंटर में बेटियां का अव्वल, फाइनल में बेटों ने मारी बाजी; 12,811 अभ्यर्थी पास
ICAI CA September Result 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के परिणामों में इस बार बेटियों और बेटों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में जहां बेटियों ने बढ़त बनाई, वहीं फाइनल परीक्षा के ग्रुप-1 में बेटों ने बाजी मारी। इस ग्रुप में कुल 51,955 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12,811 को सफल घोषित किया गया।
                            विस्तार
ICAI CA September Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सितंबर में हुई फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए। फाइनल रिजल्ट में मध्य प्रदेश (धामनोद, जिला धार) के मुकुंद अजीवाल ने 83.33 फीसदी के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर हैदराबाद के तेजस मुनदड़ा रहे हैं, उन्होंने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जबकि तीसरा स्थान राजस्थान (अलवर) के बकुल गुप्ता ने पाया है, उन्हें 81.50 फीसदी अंक मिले हैं।
फाइनल परीक्षा में ग्रुप-1 में 51, 955 ने उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें से 12, 811 को पास घोषित किया गया। ग्रुप-2 में 32, 273 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे और 8,151 पास किए गए, जबकि बोथ ग्रुप के लिए 16, 800 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे, जिसमें से 2727 को पास घोषित किया गया।
वहीं, इंटमीडिएट रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। दरअसल लड़कियों ने पहली दो पायदान अपने नाम की हैं। जयपुर की नेहा खनवानी ने 84.17 फीसदी के साथ टॉप किया है। जबकि अहमदाबाद की कृति शर्मा ने 83.83 फीसदी के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं मुम्बई के अक्षत नौटियाल ने 83.33 फीसदी के साथ तीसरा स्थान पाया है।
कैसा रहा रिजल्ट?
इंटरमीडिएट के ग्रुप-1 की परीक्षा में कुल 93,074 छात्र बैठे थे, जिसमें से 8780 को सफल घोषित किया गया है। ग्रुप-1 का पास प्रतिशत 9.43 फीसदी रहा है। ग्रुप-2 के लिए 69,768 ने परीक्षा दी, इसमें 18, 938 पास घोषित किए गए, इस ग्रुप का पास प्रतिशत 27.14 है। जबकि बोथ ग्रुप के तहत 36,398 छात्र परीक्षा में बैठे, जिसमें से 3663 पास हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 10.06 फीसदी है। फाउंडेशन में चैन्नई की एल राजलक्ष्मी ने 90 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। सूरत के प्रेम अग्रवाल 88.50 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि मुम्बई के नील राजेश शाह 88.25 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                वहीं, फाउंडेशन की परीक्षा में कुल 98,827 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे, जिसमें 14,611 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 14.78 फीसदी रहा है। फाउंडेशन की परीक्षा में लड़कियों के मुकाबले में लड़के अधिक पास हुए हैं। फाउंडेशन की परीक्षा में कुल 51, 120 लड़कों में से 8048 लड़के पास हुए हैं जबकि 47, 707 लड़कियोंं में से 6563 लड़कियां पास हुई हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 15.74 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 13.76 फीसदी रहा है।