सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Two students from Varanasi became geologists Ranked 4th and 14th in UPSC family weaves sarees

बनारस के दो छात्र बने भू-वैज्ञानिक: UPSC में मिली चौथी और 14वीं रैंक, एक का परिवार करता है साड़ी बिनाई

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 04 Nov 2025 06:11 AM IST
सार

Varanasi News: यूपीएससी में बनारस के दो छात्रों ने अपना परचम लहराया है। उनके परिवार में खुशी का माहाैल है। दोनों वर्तमान में आईआईटी रुड़की में शोध कार्य कर रहे हैं।

विज्ञापन
Two students from Varanasi became geologists Ranked 4th and 14th in UPSC family weaves sarees
यूपीएससी में 14वीं रैंक लाने वाले बनारस के दिल मोहम्मद। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के दो छात्रों शुभम तिवारी और दिल मोहम्मद का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में भू-वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। चंदुआ छित्तूपुर के निवासी शुभम तिवारी की ऑल इंडिया चौथी रैकिंग और चोलापुर के गोला निवासी दिल मोहम्मद की 14वीं रैंक है। दिल मोहम्मद के भाई और पिता साड़ी बिनाई का काम करते हैं। दोनों वर्तमान में आईआईटी रुड़की में शोध कार्य कर रहे हैं।  

Trending Videos


सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखने वाले शुभम के पिता रेलवे कै॑सर स॑स्थान से मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद से रिटायर्ड हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्वामी हरसेवा नंद पब्लिक स्कूल से हुई है। स्नातक की डिग्री बीएचयू के भौतिक रसायन और गणित विषयों से ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद इन्होंने आईआईटी धनबाद आईएसएम से एमएससी टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वह आईआईटी रुड़की से भूकंप विज्ञान से सिस्मोलाजी में शोध कार्य कर रहे हैं। इनकी माता गृहणी हैं। बडे भाई और बहने उच्च शिक्षा और नौकरी में हैं। ये मूल रूप से देवरिया नोनापार के रहने वाले है।

परिवार में खुशी का माहाैल

दिल मोहम्मद आईआईटी रुड़की के भूकंप विज्ञान विभाग में तैनात हैं। लेकिन पिता अब्दुल समद और बड़े भाई बुनकरी और साड़ी बिनाई का काम करते हैं। अब्दुल समद ने बताया कि दिल मोहम्मद की प्रारंभिक शिक्षा चोलापुर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज से हुई है। 

इसके बाद बीएचयू में भूविज्ञान विषय से स्नातक हुए। बीएचयू से ही तैयारी करने के बाद आईआईटी रुड़की में चयन हुआ। अब देश की सर्वोच्च परीक्षा पास कर दिल मोहम्मद ने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed