सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICAR Counselling 2025 schedule out for UG, PG and Ph.D courses at icarcounseling.com, check here

ICAR Counselling: आईसीएआर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यूजी-पीजी और पीएचडी में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 14 Oct 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

ICAR Counselling 2025 OUT: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने 2025-26 के लिए यूजी, पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आज से पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICAR Counselling 2025 schedule out for UG, PG and Ph.D courses at icarcounseling.com, check here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICAR Counselling 2025 Schedule: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने वर्ष 2025-26 के लिए कृषि और संबद्ध विज्ञानों में प्रवेश हेतु ICAR काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में अपने चयनित विश्वविद्यालय और कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 



जो छात्र सीयूईटी यूजी/पीजी परीक्षा में सफल हुए हैं, वे ICAR की आधिकारिक वेबसाइट icarcounseling.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया, राउंड शेड्यूल और सीट आवंटन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आज से करें काउंसलिंग के लिए आवेदन

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ICAR काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगी और 17 अक्तूबर, 2025 को समाप्त होगी। ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक आज दोपहर 2 बजे सक्रिय किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 21 अक्तूबर, 2025 को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 23 अक्तूबर, 2025 तक पूरी करनी होगी, और दस्तावेजों का पुनः प्रस्तुतीकरण और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 24 अक्तूबर, 2025 को किया जाएगा।

काउंसलिंग के चार दौर होंगे और जरूरत पड़ने पर मॉप-अप दौर भी होगा। पहले, दूसरे और तीसरे दौर में ही अपग्रेडेशन की अनुमति होगी।

ऐसे करें आवेदन 

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबस पहले आप आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट icarcounseling.com पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध ICAR काउंसलिंग 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed